आज के समय में महिलाओं में पीसीओडी की समस्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। यह तक कम उम्र की लड़कियां भी इस लाइफस्टाइल डिजीज समस्या का शिकार हो रही हैं। पीसीओडी में प्रजनन तंत्र के अंदर ओवरी में सिस्ट बन जाती हैं और इसकी वजह से महिलाओं को कई तरह की समस्याएं आती हैं जिनमें से अनियमित समय में पीरियड्स का आना आम बात है।
नैचुरली कंसीव करने में आ रही बहुत दिक्कतें
महिलाओं कोलगता है कि वो पीसीओडी के कारण नैचुरली कंसीव नहीं कर पाएगी और उसमे बहुत दिक्कतें आएगी। ज्यादातर महिलाओं को यही लगता है कि उन्हें आईवीएफ करवा लेना चाहिए बल्कि ऐसा नहीं है। दिल्ली के केयर एंड क्योर क्लीनिक की गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर निधि झा ने इसे एक मिथ बताया है। एक लेख के अनुसार जिन महिलाओं को पीसीओडी या पीसीओएस है, वो भी नैचुरली प्रेगनेंट हो सकती हैं। पीसीओएस में, हार्मोनल असंतुलन की वजह से अंडाशय से अंडों के विकास और रिलीज (ओव्यूलेशन) होने में बाधा आती है। अगर आप ओव्यूलेट ही नहीं कर पाएंगी, तो आपको गर्भवती होने में दिक्कत आएगी।
Read More: Box Office Collection: ‘स्त्री 2’ के मुकाबले आधी कमाई भी नहीं कर पाई ‘वेट्टैयन’ और ‘देवरा’!
डॉक्टर ने की माने तो….
डॉक्टर ने बताया कि कुछ मामलों में पीसीओडी से ग्रस्त महिला के गर्भधारण के लिए एडवांस फर्टिलिटी ट्रीटमेंट जैसे कि आईवीएफ की जरूरत पड़ती है और यह भी सक्सेसफुल हो जाती है।
जीवनशैली में कुछ बदलाव
पीसीओडी इनफर्टिलिटी का आम कारण है लेकिन इसका इलाज किया जा सकता है। इस बीमारी से ग्रस्त कई महिलां नैचुरली प्रेगनेंट हो जाती हैं और इसके लिए जीवनशैली में कुछ बदलाव करने होते हैं। जिन महिलाओं को कंसीव करने में दिक्कत आती है, कई बार वो भी बेसिक फर्टिलिटी ऑप्शंस जैसे कि ओवुलेशन इंडक्शन और आईयूआई से कंसीव कर जाती हैं।
एक सर्वे से यह सिर्फ एक मिथ है कि पीसीओडी से ग्रस्त महिलाएं नैचुरली कंसीव नहीं कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि उनके पास एक महिला आई थी जिसे पीसीओडी था। उसकी शादी को तीन साल हो चुके थे और वो प्रेग्नेंसी चाहती थी। कंसीव न कर पाने की वजह से वो काफी परेशान थी।इसके साथ-साथ सही काउंसलिंग, सपोर्ट और लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव कर के पहले तीन महीनों में उसका 6 किलो वजन कम किया गया और फिर ओवुलेशन इंडक्शन की दवाइयों के दूसरे ही साइकिल में उसने कंसीव कर लिया। डॉक्टर कहती हैं कि पीसीओएस या पीसीओडी का ये मतलब नहीं है कि आप प्रेगनेंट नहीं हो सकती हैं।