Digital:mona jha
Lifestyle:लड़किया अपने फुटवेयर और ड्रेसिंग सेंस को लेकर काफी परेसान रहती हैं ,बता दे कि लड़किया को जब भी किसी party मे जाना होता है तो वो अपने आउटफिट्स से लेकर अपने मेकअप, हेयरस्टाइल और अपने फुटवियर पर खास ध्यान देती हैं। क्योंकि यह तमाम चीज़ें उनके लुक को सबसे अलग बनाती है।
पेंसिल हील्स
आप अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए लहंगे के साथ हाई हील्स को carry कर सकती हैं। क्योंकि हाई हील की सैंडिल उनके लुक को सबसे अलग बनाती हैं।वही छोटे हाइट की महिलाओं के लिए यह बहुत अच्छा विकल्प है।
बेली शूज
आप बेली शूज को वेस्टर्न ड्रेस जैसे जींस-टॉप के साथ पहन सकती हैं। हालांकि, इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप इसे सिर्फ ट्रेडिशनल ड्रेस ही पहनने आप इसे फ्रॉक, शरारा सूट के साथ भी आसानी से carry कर सकती हैं।
गुजराती सैंडल
अगर आप सूट ज्यादा पहनती हैं तो ऐसे में आपको गुजराती सैंडल कैरी कर सकती हैं। यह बहुत स्टाइलिश होते हैं और आरामदायक भी होते हैं। आप इसे वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी पहन सकती हैं।
लेदर फुटवियर
आप थोड़ी मॉडर्न टाइप की हैं तो आप लेदर फुटवियर भी वेयर कर सकती हैं। जैसे लेदर बैली, शूज, लेदर के हीरे आदि यह अधिकतर स्कर्ट के साथ पहने जाते हैं।
फ्लैट्स
कम लंबाई वाली ड्रेसेज के लिए फ्लैट जूते सबसे सही फुटवेयर्स हैं, फ्लैट सैंडल्स ज्यादा, कम लंबाई के लगभग हर तरह के कपड़ों के साथ पहने जा सकते है।
वेजेस फुटवियर
इस तरह के जूतों का पूरा बेस मोटा और ऊंचा होता है। वैजेस हील्स सबसे ज्यादा फैशनेबल और वर्सटाइल फुटवेयर्स होते हैं, जो सभी तरह के कपड़ों के साथ पहने सकते हैं।
Read more:जानें Hiroshima Day से जुड़ी कुछ खास बातें
स्नीकर्स
स्नीकर्स मतलब कपड़े के जूते अगर आप अपने आपको और खिला हुआ बनाना चाहते हैं तो अपनी बड़े फूलप्रिंट वाली ड्रेस के साथ छोटे फूलप्रिंट के स्नीकर्स पहनें, पर आपकी ड्रेस और स्नीकर्स का प्रिंट कलर एक जैसा होना चाहिए, स्नीकर्स को आप शॉर्ट प्लेन स्कर्ट्स, शॉर्ट्स और कटी जींस के साथ भी पहन सकते हैं।