ShahRukh Khan: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की तबीयत अचानक से तबीयत बिगड़ गई. जिसकी वजह से उन्हें अहमदाबाद के केडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. किंग खान की तबीयत खराब होने की खबर से फैंस को टेंशन में डाल दिया है. जैसे ही फैंस को उनकी इस खबर की जनकारी लगी,सभी ने सोशल मीडिया पर उनके जल्दी ठीक होने की कामना की.मिली जानकारी के मुताबिक, शाहरुख खान कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए आईपीएल मैच में शामिल हुए थे. इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.
Read More: ‘कांग्रेस को राहुल गांधी खुद खत्म कर रहे’आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बोला तीखा हमला
जूही चावला ने दिया हेल्थ अपडेट
बताते चले कि एक्टर की तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. जिसके फौरन बाद शाहरुख की पत्नी गौरी खान और केकेआर के को-ऑनर जूही चावला और जय मेहता भी अस्पताल पहुंचे थे. अब जूही चावला ने अब एक्टर का हेल्थ अपडेट देते हुए कहा है कि वे पहले से बेहतर हैं. एक न्यूज चैनल से बातचीत में जूही चावला ने बताया कि शाहरुख अब कैसे हैं. एक्ट्रेस ने कहा- मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में KKR और SRH के बीच मैच खेला गया था. शाहरुख अपने बच्चों सुहाना, अबराम और अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ मैच देखने पहुंचे थे. इसी दौरान शाहरुख को हीट स्ट्रोक आया, जिसके बाद उन्हें फौरन केडी अस्पताल ले जाया गया था.
क्या बोली जूही चावला ?
उन्होंने कहा कि मंगलवार रात को वो अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे, लेकिन उनका इलाज किया जा रहा है. अब वो पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं. भगवान की कृपा से वो जल्द ही ठीक होंगे. वो IPL के फाइनल मैच में स्टेडियम से अपनी टीम को सपोर्ट करेंगे. क्योंकि हम फाइनल में पहुंच चुके हैं.’ एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि उम्मीद कर रहे हैं कि 10 साल बाद KKR ट्रॉफी को कोलकाता वापस लाएगी. जानकारी के मुताबिक, आज शाहरुख को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
पिछले दो दिनों से शाहरुख खान अहमदाबाद में थे
पूरे भारत में इस भीषण गर्मी पड़ रही है. जिसकी वजह से सभी परेशान है. बता दे कि, पिछले दो दिनों से शाहरुख खान अहमदाबाद में थे. गर्मी ज्यादा होने के चलते उन्हें डीहाइड्रेशन की दिक्कत हुई. मैच के बाद शाहरुख खान मैदान पर काफी देर रहे और फैंस का शुक्रिया किया. इसके बाद देर रात में वो अपनी टीम के साथ अहमदाबाद के एक फाइव स्टार होटल पहुंचे. जहां उनका टीम के साथ शानदार स्वागत भी किया गया था.
Read More: अब IPL खेलते हुए नहीं दिखेंगे Dinesh Karthik,विराट कोहली ने गले लगाकर ग्राउंड से किया विदा