Hemant Soren Age Controversy: कहने को तो उम्र महज एक नंबर मात्र है लेकिन इन्ही नंबरों के फेर में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ऐसे फंसे हैं कि,बीजेपी की ओर से उनके नामांकन को रद्द किए जाने की मांग की जा रही है।दरअसल हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने 2019 के विधानसभा चुनाव में नामांकन के दौरान अपनी उम्र 42 साल बताई थी लेकिन इस साल नामांकन पत्र में हेमंत सोरेन ने अपनी उम्र 49 साल बताई है जिसके बाद से ही बीजेपी नेताओं ने उनकी उम्र को लेकर निशाना साधना शुरु कर दिया और हेमंत सोरेन के नामांकन को रद्द करने की मांग की है।
Read More: Maharashtra: मल्लिकार्जुन खरगे की कांग्रेस को हिदायत…’अपने बजट के अनुसार गारंटी की घोषणा करें’
उम्र के नंबरों के फेर में फंसे हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को लेकर बीजेपी नेताओं का कहना है कि,5 साल में किसी की उम्र 7 साल कैसे बढ़ सकती है यह कोई हेमंत सोरेन से पूछे।झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की उम्र को लेकर उठे विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (Shahzad Poonawala) ने कहा,जेएमएम का मतलब है झोल,मुस्लिम तुष्टिकरण और माफिया भ्रष्टाचार के नए मानक स्थापित करने वाली जेएमएम सरकार अब हलफनामों में भी भ्रष्टाचार कर रही है।पिछले 5 सालों में हेमंत सोरेन की उम्र 7 साल बढ़ गई है इसी तरह उन्होंने भ्रष्टाचार और घोटाले किए हैं।
बीजेपी के आरोपों पर जेएमएम का पलटवार
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला (Shahzad Poonawala) के बयान पर झारखंड मुक्ति मोर्चा की राज्यसभा सांसद और रांची से उम्मीदवार महुआ माझी (Mahua Majhi) ने कहा,बीजेपी हर तरह के मुद्दे उठाती है वे विकास के मुद्दे पर चुनाव नहीं लड़ना चाहते वे पीठ में छुरा घोंपने की कोशिश करते हैं लेकिन वे सफल नहीं होंगे हम जीतेंगे और यहां सरकार बनाएंगे।
हेमंत सोरेन के नामांकन को रद्द करने की मांग
भाजपा ने हेमंत सोरेन (Hemant Soren) पर उम्र छिपाने का आरोप लगाया और इसमें दोषी होने पर उनके नामांकन को रद्द करने की मांग की है भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने हेमंत सोरेन पर सत्ता को हासिल करने के लिए बरहेट विधानसभा क्षेत्र की जनता को धोखा देने की बात कही साथ ही चुनाव आयोग से इसकी जांच करने की मांग की है।
13 और 20 नवंबर को दो चरणों में होंगे मतदान
झारखंड विधानसभा चुनाव में बरहेट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने गमालियल हेम्ब्रम को टिकट दिया है हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के खिलाफ बीजेपी ने उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है राज्य में 2 चरणों में चुनाव होने हैं पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को होनी है।
Read More: J&K बीजेपी दिग्गज नेता Devender Singh Rana का निधन, PM मोदी और एलजी मनोज सिन्हा ने जताया अपना दु:ख