Jai Shri Ram Slogan Inside Mosque: सोशल मीडिया से लेकर अक्सर अपने आसपास भी आप ऐसी खबरें सुनते और दिखते होंगे जिसमें मस्जिद के बाहर जय श्री राम का नारा (Jai Shri Ram slogan) लगाने से विवाद हो जाता है।ऐसा ही एक मामला कर्नाटक से सामने आया जहां मस्जिद के भीतर जय श्री राम का नारा लगाने पर दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया।इसके बाद कर्नाटक हाईकोर्ट ने 13 सितंबर को दोनों युवकों के खिलाफ मामले को रद्द कर दिया जिसके बाद शिकायतकर्ता ने सुप्रीमकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जिस पर सर्वोच्च अदालत ने आज बड़ी टिप्पणी की।
Read More: Mahakumbh 2025: 9 साल पुराना है किन्नर अखाड़ा…अब तक क्यों नहीं मिली अलग अखाड़े की मान्यता ?
“जय श्री राम का नारा लगाना अपराध कैसे हो सकता?”
सुप्रीमकोर्ट ने सोमवार को कर्नाटक सरकार से पूछा क्या मस्जिद में जय श्री राम का नारा (Jai Shri Ram slogan) लगाना अपराध है?साथ ही कोर्ट ने पूछा कि,कथित तौर पर नारा लगाने वाले व्यक्तियों की आपने पहचान कैसे की?जस्टिस पंकज मिथल और जस्टिस संदीप मेहता की न्याय पीठ ने इस मामले पर सुनवाई की और आगे पूछा क्या आरोपियों की पहचान करने से पहले सीसीटीवी फुटेज या किसी अन्य तरह के साक्ष्यों की जांच की गई थी।
सितंबर 2023 से जुड़े मामले पर SC में हुई अहम सुनवाई
दरअसल,यह पूरा मामला सितंबर 2023 का है जहां दक्षिण कन्नड़ के बदरिया जुमा मस्जिद में कथित तौर पर दो युवकों ने प्रवेश किया और अंदर जाकर जय श्री राम का नारा (Jai Shri Ram slogan) लगाया साथ ही शिकायत में दावा यह भी किया गया कि,युवकों ने मुस्लिम समुदाय के सदस्यों को धमकाते हुए कहा,वे बेयरी (एक मुस्लिम समुदाय) को शांति से नहीं रहने देंगे।इसके बाद आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 447,295ए,505 और 506 के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई जिसमें धार्मिक भावनाओं का जानबूझकर अपमान,सार्वजनिक उपद्रव,आपराधिक अतिचार और आपराधिक धमकी जैसे आरोप शामिल हैं।
राज्य सरकार को शिकायत की एक प्रति देने का आदेश
सुप्रीमकोर्ट में अब इस मामले पर सुनवाई करते हुए कहा,मस्जिद के अंदर जय श्री राम का नारा (Jai Shri Ram slogan) लगाना धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने जैसा अपराध नहीं है।सुप्रीमकोर्ट ने शिकायतकर्ता से यह सवाल पूछा और आगे निर्देश देते हुए कहा कि,राज्य सरकार को शिकायत की एक प्रति दें।सुप्रीमकोर्ट ने शिकायतकर्ता के वकील से सवाल पूछते हुए कहा,वे विशेष धार्मिक नारा लगा रहे थे तो यह अपराध कैसे हुआ साथ ही पूछा कि,मस्जिद के भीतर कथित तौर पर नारा लगाने वाले शख्स की पहचान आपने कैसे की?