Loksabha Election Result 2024: 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजों में दिल्ली की सभी 7 सीटों पर बीजेपी ने क्लीन स्वीप कर आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका दिया है.इंडिया गठबंधन के तहत दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ा था इसके बावजूद दिल्ली में दोनों पार्टियों को एक भी सीट नहीं मिली.दिल्ली में बीजेपी ने सभी 7 सीटों पर जीत हासिल की है इसके बाद अब नेताओं की ओर से बयानबाजी का दौर शुरु हो गया है।लोकसभा चुनाव में दोनों पार्टियों को मिली हार के बाद आप ने दोस्ती खत्म करने का ऐलान कर दिया है.आम आदमी पार्टी 2025 का विधानसभा चुनाव दिल्ली में अकेले लड़ेगी इसका ऐलान गुरुवार को दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने किया है।
Read More: थप्पड़ कांड में Kangana Ranaut के बयान पर हरसिमरत कौर ने जताई नाराजगी
“विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी आम आदमी पार्टी”
गुरुवार को दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के आवास पर विधायकों के साथ हुई बैठक के बाद गोपाल राय ने ऐलान किया कि,उनकी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने जा रही है.उन्होंने कांग्रेस के साथ उनका गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव के लिए था.हम दिल्ली की जनता के साथ मिलकर लड़ाई लड़ेंगे आम आदमी पार्टी पूरी ताकत के साथ विधानसभा चुनाव में लड़ेगी और ये लड़ाई जीतेगी।आपको यहां बता दें कि,इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में अरविंद केजरीवाल ने भी ये कहा था कि,हमने कांग्रेस के साथ ना तो परमानेंट शादी की है और ना ही लव मैरिज.हम लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए इंडिया गठबंधन में शामिल हुए हैं।
Read More: मृतक आश्रित नौकरी नहीं मिलने से परेशान,महिला ने आत्महत्या का किया प्रयास,पुलिस ने किया गिरफ्तार
“लोकसभा चुनाव के लिए था कांग्रेस के साथ गठबंधन”
आम आदमी पार्टी की ओर से गठबंधन को लेकर दिए बयान के बाद कांग्रेस ने भी अपना जवाब दे दिया है.दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने कहा,ये बात सही है हमारा गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए था.लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन बनाया गया था तब देश के लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई में एक विचारधारा वाले लोग साथ आए थे.उन्होंने कहा,दिल्ली में आप और कांग्रेस के गठबंधन को जनता ने स्वीकार लिया इसलिए वोट बढ़ गए मुझे खुशी है हमारा वोट प्रतिशत दिल्ली में बढ़ा लेकिन हम अपनी कमियों की भी समीक्षा कर रहे हैं कि,क्या कमी रह गई जो हम सीट नहीं जीत पाएं उन कमियों को समीक्षा के बाद दूर किया जाएगा।
BJP का कांग्रेस और आप पर निशाना
भाजपा की ओर से प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आप और कांग्रेस के गठबंधन पर दिए बयान को लेकर दोनों राजनीतिक दलों पर निशाना साधा है.पूनावाला ने कहा कि,उनका ये मतलब का ही गठबंधन था दिल्ली में दोस्ती कर रहे थे,पंजाब में कुश्ती कर रहे थे और चंडीगढ़ में मस्ती कर रहे थे.उन्होंने कहा,ये सिर्फ फ्रेंडशिप विथ बेनिफिट था इसका मतलब ये है बेनिफिट खत्म तो फ्रेंडशिप खत्म इसलिए कुछ दिनों पहले जो निकाह फरमाया था वो अब तीन तलाक में तब्दील हो गया।
Read More: MP में करारी हार के बाद Congress में कलह शुरु,अजय सिंह ने कमलनाथ-दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना