West Bengal: पश्चिम बंगाल की जेल से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. क्या जेल में बंद महिलाएं गर्भवती हो सकती है? इस सवाल का जवाब हा हैं, क्योंकि पश्चिम बंगाल की जेल में बंद महिलाएं गर्भवती हो रही है. पश्चिम बंगाल की कई जेलों में लगभग 196 बच्चों को जन्म दिया है. अदालत को इस बात की जानकारी दी गई है. कलकत्ता हाई कोर्ट के सामने न्याय मित्र (एमिकस क्यूरी) तपस भांजा ने गुरुवार को इस मामले की रिपोर्ट पेश की है.
read more: पूर्व पीएम को भारत रत्न का ऐलान,अब Mayawati ने इस नेता के लिए कर दी बड़ी मांग
तपस भांजा ने चीफ जस्टिस के सामने दिया ये सुझाव..
आपको बता दे कि पेश की गई रिपोर्ट ये नहीं बताती है कि महिलाएं किस समय गर्भवती हुई. चीफ जस्टिस टीएस शिवगणनम की डिवीजन बेंच के सामने भांजा ने सुझाव दिया कि महिला कैदियों की कोठरी में जेल के पुरुष कर्मचारियों की एंट्री बैन की जाए. अदालत ने भांजा से जेलों का मुआयना कर वहां की स्थितियों पर रिपोर्ट देने को कहा है. कलकत्ता HC ने मामले को आपराधिक बेंच को ट्रांसफर करने का आदेश दिया. अह HC इस मामले में सोमवार को सुनवाई करेगा.
विभिन्न जेलों में लगभग 196 बच्चे रह रहे
आपको बता दे कि एमिकस क्यूरी के नोट में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल की विभिन्न जेलों में लगभग 196 बच्चे रह रहे हैं. भांजा का कहना है कि उन्हें अलीपुर के महिला सुधार गृह में 15 बच्चे – 10 लड़के और 5 लड़कियां – मिले. रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कैदियों से बातचीत में इस बात का खुलासा हुआ कि कुछ ने सुधार गृह के भीतर ही बच्चा जना.’ एमिकस क्यूरी की रिपोर्ट कहती है कि बंगाल की जेलों में इसके लिए पर्याप्त मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है. एमिकस क्यूरी ने अपनी रिपोर्ट में सुझाया है कि जेल में दाखिल होने से पहले सभी महिलाओं का प्रेग्नेंसी टेस्ट किया जाए. इस प्रक्रिया की मॉनिटरिंग चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट करें.
400 महिला कैदियों के मिलने की बात कही
HC को पेश की गई रिपोर्ट में भांजा ने कहा कि बंगाल में महिला कैदियों के वार्ड्स क्षमता से ज्यादा भरे हुए हैं. उन्होंने दमदम केंद्रीय सुधार गृह में 400 महिला कैदियों के मिलने की बात कही है. ओवरक्राउडिंग के चलते अलीपुर के सुधार गृह से 90 कैदियों के ट्रांसफर का जिक्र भी एमिकस क्यूरी ने किया है. वकील तापस कुमार भांजा को 2018 में HC ने न्याय मित्र नियुक्त किया था.
read more: श्रद्धालु करेंगे Cruise की सवारी,Mathura में यमुना नदी में चलेगा क्रूज,जल्द शुरू होगा जल मार्ग