Uttarakhand Government News: उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। ऐसे में उत्तराखंड में होटल और रेस्टोरेंट 24 घंटे खुले रहने का निर्देश दिया है। वहीं बस कुछ दिन और, फिर महीने के आखिर और नए साल का जश्न शुरू हो जाएगा। नए साल के आते ही लोग अपने फैमली और दोस्तों के साथ घुमने के लिए अलग अलग जगह जाते है।
Read more : छत्तीसगढ़ बोर्ड ने जारी की 10वीं-12वीं डेट शीट,इस दिन से शुरू होंगे पेपर
वहीं उत्तराखंड में नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग पहुंच रहे हैं, इसके साथ प्रदेश के पर्यटक स्थलों पर होटल में एडवांस बुकिंग चल रही है। इसी बीच सरकार ने सभी होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे को 24 घंटे खोलने के आदेश दिए हैं।
Read more : कोहरे के कारण हुए सड़क हादसे में मजदूर समेत तीन की मौत
उत्तराखंड में कई राज्यों के लोग पहुंच रहे..
निर्देश के मुताबिक, 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक सभी होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे 24 घंटे तक खुले रहेंगे। श्रम सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि – (उत्तराखंड दुकान और स्थापन (रोजगार विनियमन एवं सेवा शर्त) अधिनियम-2017 के तहत रेस्टोरेंट, होटल, ढाबा आदि को 24 घंटे खुले रहने की अनुमति दी गई है। सभी प्रतिष्ठानों में दिन और रातों में शर्तों का पालन करते हुए सेवा देने की अनुमति है।)नैनीताल, मसूली और अल्मोड़ा समेत उत्तराखंड में कई राज्यों के लोग पहुंच रहे हैं।
Read more : ‘JDU में सब कुछ ठीक’ विवाद की खबरों पर नीतीश का जवाब,गिरिराज सिंह ने लालू को बताया रणनीतिकार
पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है..
बता दें कि उत्तराखंड के सभी रेस्टोरेंट, होमस्टे, रिसॉर्ट, होटल लगभग होटल फुल हो चुके हैं, नए साल का जश्न New Year 2024 मनाने के लिए पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने पर्यटकों की सुविधा के लिए होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे 24 घंटे खोलने का फैसला लिया है। इससे नए साल New Year 2024 के दौरान जहां सैलानियों की संख्या बढ़ेगी, वहीं स्थानीय व्यापारियों को भी लाभ मिलने की उम्मीद है।