Amethi Road Accident: यूपी के अमेठी से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सोमवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
, तो वहीं तीन गंभीर रूप से घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं जानकारी के मुताबिक, बस दिल्ली से बिहार के सीवान के लिए रवाना हुई थी और अमेठी में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हादसे की शिकार हो गई।
Read more :तीसरी बार नरेंद्र मोदी के PM बनने पर 251 लीटर जल के साथ पैदल कांवड़ यात्रा लेकर निकला युवक
पांच लोगों की मौत..
वहीं मिल रही जानकारी के मुताबिक हादसा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 68.8 के पास हुआ, तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने सामने से टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है। सीओ अतुल सिंह ने बताया कि देर रात एक प्राइवेट बस जो कि दिल्ली से सिवान जा रही थी उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में करीब 12 लोग घायल हो गए, जबकि पांच लोगों की मौत हो गई है। सोचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही।
Read more :UP में लोकसभा चुनाव हार का मंथन, बीएल संतोष ने क्षेत्रीय नेताओं संग की समीक्षा बैठक
पूरा मामला
आपको बता दें कि ये दिल दहला देने वाला घटना तब हुआ जब जिले के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर मंगलवार देर रात 3 बजे दिल्ली से सिवान की तरफ जा रही बस अज्ञात वाहन से पीछे से टकरा गई। इस हादसे में बस क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान बस में बैठे 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं 12 यात्री घायल हो गई. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। इसमें 11 लोगों का इलाज सीएचसी बाजार शुकुल में चल रहा है। वहीं, गंभीर रूप से घायलों को जिला चिकत्सालय रेफर किया गया है। पुलिस ने बताया की अभी तक मरने वालों की शिनाख्त नहीं हुई है।इसके लिए जानकारी जुटाई जा रही है। हादसे को लेकर घायलों से भी पुलिस पूछताछ रही है, ताकि परिजनों को सूचना दी जा सके।
Read more :लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन पर BJP का मंथन,दलित वोटरों को साधने का दिया लक्ष्य
सीएम योगी ने जताया दुख
वहीं इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं।
Read more :Hathras पहुंचे राकेश टिकैत,पीड़ितों से की मुलाकात, 50 लाख मुआवजे की कर दी मांग
मृतकों की नहीं हो सकी पहचान
मृतक यात्रियों की पहचान नहीं हो सकी है। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतकों की पहचान कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है।