Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा के ग्राम कठिया मे भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 8 लोगों की मौके पर मौत हो गई है।जबकि 23 लोग घायल हैं, इनमें 4 की हालत नाजुक है, तो वहीं घायलों को रायपुर एम्स रेफर किया गया है। ये दिल दहला देने वाली घटना बेमेतरा थाना क्षेत्र के कठिया गांव में का है। जहां एक पिकअप ने खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था कि कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। आशंका है कि मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है।
Read more : अरुण गोविल का “दोहरा चरित्र” वाला पोस्ट हुआ वायरल, वोटिंग खत्म होते ही मेरठ से हुए रवाना
23 लोग घायल हैं, इनमें 4 की हालत नाजुक
आपको बता दें कि मामला बेमेतरा थाना इलाके के के गांव कठिया पेट्रोल पंप के पास का है। जानकारी मिली है कि लोगों से भरी एक पिकअप ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी टाटा 407 को टक्कर मार दी, जिसका शिकार करीब 26 लोग हुए।
Read more : रक्षा मंत्री ने क्यों कहा?”कांग्रेस को समाप्त कर दिया जाए….ये हमारी सरकार का संकल्प है”
पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहा था परिवार
सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि पिकअप में सवार सभी लोग पारिवारिक कार्यक्रम के लिए गांव तिरैया गए थे और वहां से अपने गांव पर्थरा वापस आ रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे, कलेक्टर और एसपी के साथ एसडीएम भी घटनास्थल पर पहुंचे और अस्पताल में घायलों का हाल भी जाना।
Read more : उन्नाव में हुआ बड़ा सड़क हादसा, 6 लोगों की मौके पर ही मौत , 20 से ज्यादा यात्री घायल
अबतक मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों के नाम
- मधु साहू-पत्नी-दिलीप साहू, उम्र-35 वर्ष
- ट्विंकल निषाद- पुत्री-भुलहू निषाद, उम्र-6 वर्ष
- टिकेश निषाद-पुत्र-भुलहू निषाद, उम्र-6 वर्ष
- खुशबू साहू-पुत्री-नरेश साहू, उम्र-7 वर्ष
- अघनिया साहू-पत्नी-हगरू साहू, उम्र-60 वर्ष