Shahjahanpur: देश में सड़क हादसे और आग लगने जैसे हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है. आए दिन देश के अलग-अलग हिस्सों से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. शनिवार देर रात उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया है. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. वहीं 10 लोग गंभीर रुप से घायल है.सड़क हादसे का शिकार हुए सभी लोग सीतापुर के बताए जा रहे है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि ये सभी उत्तराखंड में पूर्णागिरी माता के दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया.
Read More: बेबी केयर सेंटर में लगी भीषण आग,7 नवजात की मौत,5 का इलाज जारी
11 श्रद्धालुओं की मौत
बताते चले कि, शाहजहांपुर के खुटार क्षेत्र में गोला-लखीमपुर रोड पर शनिवार रात करीब 11 बजे ये हादसा हुआ. मिली जानकारी के मुकाबिक, इन लोगों को ले जा रही बस एक ढाबे के सामने खड़ी थी, तभी तेज रफ्तार से आ रहा गिट्टी से भरा एक डंपर उस बस पर पलट गया. टक्कर के बाद डंपर बस के ऊपर ही पटल गया. इस हादसे में बस में सवार 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. मरने वालों में ज्यादातर महिला और बच्चे शामिल हैं, जबकि 10 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.जहां पर उन सभी का प्राथमिक उपचार चल रहा है.
बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त
पुलिस के मुताबिक, यह बस गोला मार्ग से होकर खुटार पहुंची थी. वहां ड्राइवर ने खाने-पीने के लिए बस एक ढाबे के बाहर खड़ी कर दी. इसी दौरान गोला की तरफ जा रहा डंपर अनियंत्रित होकर उस बस से टकराया और वहीं पलट गया. डंपर की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
Read More: ‘ये सरकार डराने के लिए बुलडोजर चलाती..’ गोरखपुर में गरजे Akhilesh Yadav
घायलों का चल रहा इलाज
आपको बता दे कि इस टक्कर से कुछ लोग डंपर के नीचे दब गए. हादसे के बाद वहां पर चीखपुकार मच गई, फिर ढाबे के कर्मचारी तुरंत मदद के लिए दौड़े, मगर चारों ओर डंपर से बिखरी गिट्टी पड़ी होने की वजह राहत कार्य शुरू नहीं हो सका. इसके बाद बीच फोन कर पुलिस बुलाई गई, जिसने आनन-फानन में एक क्रेन और बैकहो लोडर का इंतजाम किया और हताहतों को वहां से बाहर निकाला. हालांकि तब तक 11 लोग दम तोड़ चुक थे, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों का सरकारी अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है.
घटना के बारे में एसपी ने दी जानकारी
घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसपी, अशोक कुमार मीणा ने बताया कि ये घटना थाना खुटार क्षेत्र के गोला बाईपास रोड पर करीब साढ़े 11 बजे उस दौरान हुई. जब बस एक ढाबे के पास खड़ी थी. कुछ लोग खाना खा रहे और कुछ लोग बस में बैठे थे. तभी एक गिट्टी से भरा एक अनियंत्रित ट्रक बस के ऊपर पलट गया. इस सड़क हादसे में सवार में सवार 11 यात्रियों की मौत हो गई. ट्रक के बस पर पलट जाने से कई शव नीचे फंस गए, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद निकाल लिया गया है. साथ ही सभी 10 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है. ये सभी लोग सीतापुर स्थित सिधौली, थाना कमलापुर क्षेत्र के बड़ा जेठा से आ रहे थे. अभी घटना के मुख्य कारण का पता लगाने के लिए भी जांच की जा रही है.
Read More: आज का राशिफल: 26 May-2024 ,aaj-ka-rashifal- 26-05-2024