Raebareilly News: रायबरेली (Raebareilly) के मिल एरिया थाना क्षेत्र के बांदीपुर गांव में खेत में पानी लगाने को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के तीन लोगों को जिंदा जलाने की कोशिश कर डाली। इस घटना में एक दंपती और उनका मासूम बच्चा बुरी तरह झुलस गया है। दंपती की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। तीनों लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। रामकली ने आरोप लगाया है कि पट्टीदार पहले भी कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर चुका है। उसे अंदेशा नहीं था कि पट्टीदार इस प्रकार का घिनौना काम भी कर सकते है।
Read more: WB Assembly By-Election: पश्चिम बंगाल के मतदान केंद्र पर टीएमसी और BJP कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प
विवाद की शुरुआत और हमले की घटना
गांव निवासी रामकली के अनुसार, एक हफ्ते पहले पट्टीदारों से खेत में पानी लगाने को लेकर विवाद हुआ था। उस समय पट्टीदारों ने रामकली के बेटे रामवत और बहू प्रीति को जान से मारने की कोशिश की थी, लेकिन मामला किसी तरह शांत हो गया था। बुधवार को पट्टीदारों का गुस्सा फिर से भड़क उठा और उन्होंने रामवत, प्रीति और उनके बेटे दीपांशु को आग लगा दी।
घटना के बाद की स्थिति
आग लगने के बाद, रामवत किसी तरह जलती हालत में मदद के लिए भागकर अपने परिवार के पास पहुंचे। पड़ोसियों की मदद से 108 एंबुलेंस बुलाकर तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल के डॉक्टर एसपी सिंह ने बताया कि तीनों को बर्न वार्ड में शिफ्ट किया गया है। रामवत और प्रीति 80 फीसदी तक जल चुके हैं और उनकी हालत बेहद गंभीर है और दीपांशु की हालत भी चिंताजनक है।
Read more: Sikhs For Justice Ban: खालिस्तानियों पर सरकार ने लिया बड़ा ऐक्शन, 5 साल के लिए बढ़ाया बैन
पुलिस की तफ्तीश जारी
बहरहाल इस मामले में अभी तक आरोपियों के खिलाफ तहरीर नहीं दी गई है। घटना के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई है। मिल एरिया थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, जल्द ही आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। जिला अस्पताल के डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि 108 एंबुलेंस से प्रीति, रामवत व दीपांशु को लाया गया था। तीनों मिल एरिया थाना क्षेत्र के बांदीपुर के रहने वाले हैं। रामवत और प्रीति 80 फीसदी तक जल चुके हैं. हालांकि बच्चे का हाथ जल गया है। तीनों को ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।
Read more: Lucknow: कुकरैल नदी की जमीन पर फिर गरजेगा बुलडोजर, अकबरनगर के बाद इन जगहों पर अब होगी अगली कार्रवाई