Jalna Accident: महाराष्ट्र के जालना जिले (Jalna district) के बदनापुर तहसील (Badnapur tehsil) में एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है. पंढरपुर से गांव लौट रहे श्रद्धालुओं की कार दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने बताया कि जिले के राजुर रोड पर तुपेवाडी के पास एक जीप के कुएं में गिरने से यह हादसा हुआ, जिसमें 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.जालना के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) (Jalna District Magistrate) श्रीकृष्णनाथ पांचाल ने बताया कि मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने स्थिति की जानकारी ली है.
Read More: PM Modi ने BJP मुख्यालय में पुरानी यादें ताजा की, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ किया ‘स्नेह मिलन’ संवाद
हादसे का कारण
बताते चले कि टैक्सी में ड्राइवर समेत 15 लोग सवार थे और विपरीत दिशा से आ रही एक मोटरसाइकिल से बचने की कोशिश में वह सड़क से उतर गई और पीली टैक्सी फिर एक कुएं में गिर गई. मिली जानकारी के मुताबिक, टैक्सी के कुएं में गिरने के बाद इसमें बैठे कुछ लोग फंस गए क्योंकि सामने के दरवाजे जाम हो गए. जैसे ही टैक्सी डूबने लगी, उनमें से कुछ लोग निकलने में सफल रहे.
मुख्यमंत्री का निर्देश
डीएम श्रीकृष्णनाथ पांचाल (DM Shrikrishnanath Panchal) ने बताया, “कुछ लोग पंढरपुर से लौट रहे थे। एक गाड़ी में 15 लोग बैठे थे, जिनमें से 7 लोगों की दुर्भाग्यवश मौत हो गई. ड्राइवर समेत बाकी 8 लोगों का इलाज चल रहा है. मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने फोन किया और उन्होंने स्थिति की जानकारी ली. मृतकों के बारे में भी डिटेल्स ली. साथ ही प्रशासन को इलाज का सारा खर्च उठाने का निर्देश दिया.”
Read More: Dibrugarh Train Accident: 8 डिब्बे पटरी से उतरे,3 की मौत, 30 घायल,लोको पायलट का बड़ा दावा..
चालक के नियंत्रण खोने से गिर गई जीप
कार में सवार सभी लोग पंढरपुर से लौट रहे थे. पुलिस के अनुसार, चालक के नियंत्रण खो देने के कारण जीप सड़क के पास स्थित एक कुएं में गिर गई. हादसे के बाद ग्रामीणों और पुलिस ने यात्रियों को कार से निकालने का प्रयास किया. अब तक 7 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि तीन लोगों को जीवित बाहर निकाला गया और उनका जिला सामान्य अस्पताल में इलाज चल रहा है.है.
आषाढ़ी एकादशी के बाद लौट रहे थे श्रद्धालु
पुलिस ने बताया कि ये सभी श्रद्धालु आषाढ़ी एकादशी के लिए पंढरपुर गए थे. लौटते समय तुपेवाडी के पास ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिससे जीप सड़क किनारे कुएं में जा गिरी. कुएं की दीवार नहीं होने के कारण जीप सीधे नीचे गिर गई, जिससे 7 लोगों की मौत हो गई. हादसे के तुरंत बाद ग्रामीण यात्रियों को निकालने का प्रयास करने लगे और पुलिस की मदद से तीन घायलों को बाहर निकाला गया.
Read More: Delhi Police की वर्दी में बड़ा बदलाव, अब कार्गो और टी-शर्ट होगी शामिल
हादसे का समय और स्थान
पुलिस अधिकारी के अनुसार, यह घटना शाम साढ़े पांच बजे जिले की बदनापुर तहसील के वसंत नगर में हुई। टैक्सी में सवार लोग पंढरपुर से लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि ये सभी मंदिरों के शहर पंढरपुर की तार्थयात्रा से लौट रहे थे. अब तक कुएं से 7 शव निकाले जा चुके हैं. जीप में 12 से 15 यात्री सवार थे. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान नारायण निहाल (45), प्रह्लाद बिटले (65), प्रह्लाद महाजन (65), नंदा तायडे (35), चंद्रभागा घुगे के रूप में की गई है, जो बदनापुर तहसील के चनेगांव के निवासी हैं. इसके साथ ही मृतकों में भोकरदन की ताराबाई मालुसरे और रंजना कांबले (35) शामिल हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीन घायलों को यहां जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दो दिन पहले भी हुआ था हादसा
दो दिन पहले पंढरपुर की ओर जा रहे यात्रियों की एक ट्रैवल्स बस मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे (Mumbai-Pune Expressway) पर हादसे का शिकार हो गई थी. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई थी. हादसा उस वक्त हुआ जब बस डोंबिवली (Dombivali) से पंढरपुर (Pandharpur) जा रही थी और चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे बस 30 से 40 फीट गड्ढे में जा गिरी. बस में 54 यात्री सवार थे, जिनमें से 5 की मौत हो गई और 8 गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे में 30 यात्रियों को मामूली चोटें आईं.
Read More: Gorakhpur में भारी बारिश के बाद बाढ़ के हालात,नाले में नहाने गई 2 बच्चियों समेत 3 की दर्दनाक मौत