Ghaziabad road accident:दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में एक गंभीर सड़क हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 18 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। यह हादसा मुरादनगर के पास हुआ, जहां एक ट्रक में सवार मजदूरों के वाहन को पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। पुलिस के मुताबिक, यह घटना रविवार रात करीब 1.15 बजे पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर हुई।वहीं गाजियाबाद के एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक ने जानकारी दी है कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और घटना की जांच की जा रही है।
Read more : चुनावों परिणाम आने के बाद एक बार फिर Rahul Gandhi ने उठाया EVM का मुद्दा,जानें क्या कहा ?
चार मजदूरों की मौत, 18 लोग घायल
आपको बता दें कि कुछ लोग टॉयलेट करने के लिए नीचे उतरे थे, तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने आयशर कैंटर को साइड से टक्कर मार दी, जिससे वजह से वह पलट गया। वहीं इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए। सूत्रों के मुताबिक आयशर कैंटर में कुल 35 लोग सवार थे।
मृतकों की पहचान 45 साल की मायादेवी, इरशाद, नजुमन और 20 साल की शमीना के रूप में हुई है। ये सभी हरदोई जिले के निवासी थे। इस दौरान घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें गाजियाबाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Read more : तेलंगाना में मदरसे पर हुआ दक्षिणपंथी भीड़ का हमला, बकरीद के मौके पर हुआ बवाल
घायलों को अस्पताल भेजा गया
वहीं इस दर्दनाक घटना के बारें में अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान 45 साल की मायादेवी, इरशाद, नजुमन और 20 साल की शमीना के रूप में हुई है।वहीं ये सभी हरदोई जिले के निवासी हैं। घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें गाजियाबाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कुमार ने कहा, नौ घायलों को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल भेजा गया है।
Read more : Manipur में नहीं थम रही हिंसा की घटनाएं,CM बंगले के पास इमारत में लगी आग
दो घंटे तक लगा रहा जाम
भीषण टक्कर के बाद कैंटर पलट गया। कैंटर में सवार सभी लोग नीचे दब गए। चीख-पुकार मच गई। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस सूचना दी। पुलिस ने क्रेन से कैंटर को सीधा करवाया। सभी घायलों को गाजियाबाद के जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने 4 को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने गंभीर घायलों को दिल्ली के गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल रेफर कर दिया है। हादसे के बाद 2 घंटे तक एक्सप्रेस-वे पर जाम लगा रहा।