झाँसी संवाददाता – भारत नामदेव
झाँसी : यूपी के जिला झाँसी के मोठ में नगर पंचायत द्वारा ठेकेदार को दिए गए स्टैंड शुल्क के नाम पर ठेकेदार पर गुंडागर्दी के बल पर अवैध उगाही का आरोप ई-रिक्शा चालकों ने लगाया है, दर्जनों की संख्या में ई-रिक्शा चालक लामबंद होकर अपने ई रिक्शो के साथ मोठ तहसील जा पहुंचे, जहाँ उप जिलाधिकारी मोठ को ई रिक्शा चालकों ने लिखित रूप से शिकायती पत्र देकर गुंडा टैक्स वसूलने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही कि मांग की है।
READ MORE : बंगाल बीजेपी विधायक छत्तीसगढ़ के लिए करेंगे प्रचार…
आपको बता दें कि ई रिक्शा चालकों से अवैध उगाही का मामला नगर पंचायत मोठ से सामने आया है, जहां दर्जनों की संख्या में ई- रिक्शा चालकों ने मोठ तहसील परिसर में अपने ई- रिक्शा के साथ पहुंचकर उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अवैध उगाही रोके जाने के लिए ज्ञापन सौंपा, ई रिक्शा चालकों ने जानकारी देते हुए बताया कि वह दिन भर मेहनत मजदूरी कर के दो वक्त की रोटी जुटा कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं, लेकिन नगर पंचायत के दबंग ठेकेदारों की गुंडागर्दी के कारण ई रिक्शा नहीं चला पा रहे हैं।
ई रिक्शा चालकों ने ठेकेदार लगाया ये आरोप
उन्होंने ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदार गुंडागर्दी कर रोज 20 से 30 रुपये की रसीद जबरन काट रहे हैं, इसके साथ ही ठेकेदार पर एक और गंभीर आरोप लगा है, जिसमें स्टैण्ड शुल्क के नाम पर ग्रामीण क्षेत्र में भी जाकर ई रिक्शा चालकों से अवैध उगाही की जा रही है, मना करने पर गाली गलौज कर रिक्शा को पंचर करने एवं रिक्शे पर लेकर जा रहे सामान फेंकने की धमकी दे रहे हैं, साथ ही रसीद न कटवाने पर ई रिक्शा को न चलाने की धमकी दी है। दर्जनों की संख्या में पहुंचे ई रिक्शा चालकों ने विरोध जताते हुए उप जिलाधिकारी से ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही कि मांग की है।
READ MORE : ”पौराणिक और ऐतिहासिक स्थलों को पर्यटन स्थल बनाएगी सरकार” – जयवीर सिंह
अवैध उगाही को लेकर दिया गया शिकायत पत्र – उप जिलाधिकारी
उप जिलाधिकारी परमानन्द सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ई रिक्शा चालकों ने अवैध उगाही का शिकायती पत्र दिया है, दोनों पक्षों को बुलाया जा रहा है, नियमानुसार ई रिक्शा चालकों से शुल्क वसूल सकते हैं या नहीं, इसके साथ ही स्टैंड शुल्क के नाम पर स्टैंड पर ही वसूला जा रहा है या फिर अन्य जगहों पर शुल्क वसूल रहे हैं इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।