उ0प्र0 (प्रतापगढ़): संवाददाता – गनेश राय
- राज्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और वीर जवानों के आश्रितों को किया सम्मानित,
- राज्यमंत्री ने पुलिस लाइन में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधान भवन लखनऊ में आयोजित माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण,
प्रतापगढ़। पुलिस लाइन परिसर में राज्यमंत्री राकेश कुमार राठौर जी ने ध्वजारोहण कर उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों एवं जनसामान्य को दिलाई। राज्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और वीर जवानों के आश्रितों को सम्मानित किया गया। सूचना एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का मंत्री जी ने किया अवलोकन किया गया।
आजादी के अमृत महोत्सव समारोह के समापन की श्रृंखला में 77वां स्वतंत्रता दिवस जनपद में पूर्ण गरिमामय, हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ मनाया गया। पुलिस लाइन परिसर में माननीय राज्य मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास तथा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग राकेश कुमार राठौर ‘‘गुरू’’ जी ने ध्वजारोहण किया इसके उपरान्त उन्होने मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जनसामान्य को पंचप्रण की शपथ दिलाई।
पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश
मंत्री जी ने पुलिस लाइन परिसर में पौधरोपण कर संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल, जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्या सागर मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्र सहित अधिकारीगण, पुलिस अधिकारीगण, पार्टी के पदाधिकारी व अन्य सम्भ्रान्त लोग एवं विद्यालय के छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे। सन्त एन्थोनी इण्टर कालेज एवं श्रीराम बालिका इण्टर के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत पर आधारित मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गयी।
इस अवसर पर मंत्री जी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों जिन्होने भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान जेल में बन्दी थे। क्रमशः स्व0 फूलचन्द्र निगम के सुपुत्र दिनेश चन्द्र निगम, स्व0 सरदार राम सिंह के सुपुत्र प्रदीप सिंह, स्व0 अद्या प्रसाद मिश्रा के सुपुत्र चन्द्रभाल मिश्रा, स्व0 राजेश्वर सहाय के सुपुत्र अनिल प्रताप त्रिपाठी, स्व0 नन्द किशोर चौबे के सुपुत्र श्याम लाल को अंगवस्त्र एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार स्व0 सुरेश प्रताप सिंह हेड कान्सटेबल गाजीपुर 2018 में सुरक्षा ड्यूटी पर मरणोप्रान्त हुये थे उनके पुत्र विनीत प्रताप सिंह को अंगवस्त्र एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा भारत व चीन तथा भारत व पाक के युद्ध में वीरता पदक विजेताओं क्रमशः सिपाही हरी विलास की वीरांगना चिरौंजा देवी, सिपाही अर्जुन सिंह की वीरांगना कलावती देवी, गार्ड्स मैन रामपाल की पुत्री गायत्री देवी को सम्मानित किया गया। सेना मेडल पदक विजेता रामचन्द्र को भी सम्मानित किया गया। उप निरीक्षक अनूप सिंह जो शहीद हो गये थे उनके पिता को भी सम्मानित किया गया। मंत्री जी ने अपर पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र जी उत्कृष्ट कार्य के लिये गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
read more: राजकीय मेडिकल कॉलेज में पीपीपी मॉडल पर खुलेंगी फार्मेसी
जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई
इस अवसर पर मंत्री जी ने जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुये कहा कि आज ही के दिन 15 अगस्त 1947 को हमारा देश अंग्रेजो की गुलामी से आजाद हुआ था, वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहूति देकर हमें आजादी दिलायी, ऐसे वीर जवानों को हमें याद करना चाहिये। माननीय प्रधानमंत्री जी ने मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा का जो अभियान चलाया है जिससे देश के लोगों में देश प्रेम की भावना प्रकट हो। उन्होने शहीद हुये वीर सपूतों को नमन किया और कहा कि हमारा भारत देश अनेकता में एकता का समेटे हुए है।
उन्होने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा कि जब भी परिवार के किसी सदस्य का जन्म दिवस मनाये तो उस व्यक्ति के नाम पौधरोपण अवश्य करें जिससे पर्यावरण सुरक्षित रहे और हमें शुद्ध हवा प्राप्त हो। उन्होने कहा कि बच्चे देश के भविष्य है, अपने माता पिता की सेवा करें, उनका आदर करें तभी आपकी तरक्की होगी, ईमानदारी और लगन पूर्वक अपने कार्य को करते रहे। सरकार द्वारा वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट के माध्यम लोगों को बढ़ावा दिया जा रहा है जिससे लोग लाभान्वित हो रहे है। प्रदेश सरकार के 06 वर्षो में चारो तरफ विकास के कार्य हुये है और कही भी जाओ गुण्डे माफिया का भय नही है।
क्रांतिकारियों ने अपना बलिदान देकर दिलाई आजादी
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आज हम खुले में जो सांस ले रहे है एवं बोल रहे है तो इसके पीछे अगर किसी का खून मिला हुआ है इस मिट्टी में तो हमारे शहीद सैनिक है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने स्वतंत्रता लाकर हमे सौपी और उसके बाद सैनिकों ने कभी 55 व 60 के तापमान में तो कभी -25, -20 के तापमान में अपने को झोककर अपना खून पसीना बहाकर हमारी उस आजादी को आज तक अक्षुण्ण बनाये रखा है।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी के निर्देशन में मेरी माटी मेरा देश के प्रति उस अवधारणा को जमीन पर लाकर उतारा है जिससे देश के प्रति लोगों में प्रेम की भावना जागृत है। उन्होने में आये हुये मंत्री जी, विधायकगण व अन्य अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किये। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मंत्री जी को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन डा0 मो0 अनीस द्वारा किया गया।