प्रतापगढ़ संवाददाता- गणेश राय
Independence day– 16 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को नेहरू युवा केंद्र द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी क्रम में नेहरू युवा केंद्र कार्यालय पर नेहरु युवा केंद्र के उपनिदेशक समर बहादुर सिंह ने झंडारोहण किया तथा कार्यालय के कर्मियों एवं उपस्थित जन समूह ने राष्ट्रगान गाया ।
समारोह की अध्यक्षता प्रसिद्ध समाजसेवी रोशन लाल उमरवैश्य ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में शासकीय अधिवक्ता विवेक उपाध्याय ने स्वतंत्रता संग्राम के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला। बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री एडवोकेट जेपी मिश्र ने अपने विचार व्यक्त किए।
Read more: हुडदंगी का उत्पात, मलमास मेला में कर रहे थे छेड़खानी
स्वतंत्रता दिवस नेहरू युवा केंद्र उपनिदेशक…
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपनिदेशक ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हम स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों के त्याग से प्रेरणा लेकर अपने कर्तव्यों का पालन करें जो भी व्यक्ति चाहे सरकारी सेवक हो अथवा निजी संस्थान शैक्षिक संस्थान आदि में हो जिस भी पद पर हो अपने दायित्वों का निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करें, यही अमर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
रोशन लाल उमरवैश्य को सम्मानित किया
उपनिदेशक श्री सिंह ने Independence day पर सेना के पूर्व सैनिक लांस नायक प्रवीण कुमार पाल तथा समाजसेवी रोशन लाल उमरवैश्य को सम्मानित किया। इस अवसर पर मेरी माटी मेरा देश के अन्तर्गत परिसर में आम, नीम, अशोक, के वृक्ष रोपित किए गए।
कार्यक्रम का संचालक लेखाकार विनय कुमार मिश्रा ने किया इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के प्रशिक्षण विश्वजीत सिंह, अवधेश पांडे जय प्रकाश पांडे नमन तिवारी अभय सिंह कविता गौतम श्याम नारायण पटेल तथा स्वयंसेवक तथा लोकल गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।