Life style : आज के समय में सभी को साफ स्किन व चेहरे की चाह होती है । लेकिन बढ़ते प्रदूषण और विटामिन की कमी के कारण चेहरे पर झाइयां जैसी समस्या हो रही है । वहीं इस समस्या से ज्यादातर महिलाएं जूझ रही है। बता दे कि झाइयां से चेहरे पर बहुत से दाग हो जाते है जिससे चेहरा कही पर गोरा तो कही पर काले दाग होने से चेहरे को खुबसूरती पर दाग लग जाता है ।वहीं झाइयां को मिटाने के लिए इन घरेलू नुक्से को अपना कर आप इस समस्या से निजात पा सकते है।
झाइयां होने के कारण
सभी को खूबसूरत और बेदाग त्वचा कि चाह रहती है लेकिन भागदौड़ भरी इस जिंदगी में तनाव और प्रदूषण के कारण लोग अपनी त्वचा की देखभाल नहीं कर पाते हैं। वहीं ऐसा माना जाता है की झाइयां बढ़ती उम्र की निशानी होती है । लेकिन आज के समय में झाइयां किसी भी उम्र के लोगो को हो सकता है। वहीं झाइयां होने का सबसे बड़ी समस्या सूर्य को हानिकारक रोशनी और विटामी b 12 कि कमी के कारण होती है।वहीं झाइयां अक्सर आपके चेहरे की खुबसूरती को कम कर देती है । लेकिन अब आसान सी टिप्स को अपनी जीवन शैली में अपनाकर झाइयां से छुटकारा पा सकते है।
Read more: औरैया शिकायत करके लौट रहे दंपत्ति पर किया तमंचे फायर…
तुलसी का करें प्रयोग
चेहरे के झाइयां को हटाने के लिए आप तुलसी के पत्ते का प्रयोग कर सकते है। बता दे कि तुलसी के पत्ते का पेस्ट बनाकर उसमें नींबू के 2 व 3 बूंद मिलाकर इसे अपने चेहरे पर लगाकर आप झाइयां को कुछ सप्ताह के अंदर निजात पा सकते है।
कपूर का करें प्रयोग
चेहरे पर होने वाली झाइयों से परेशान है तो आप कपूर का इस्तेमाल करके आप झाइयां से छुटकारा पा सकते है। इसके लिए आप 7 से 9 चम्मच पानी और उसमें कपूर घोल दें फिर इसके बाद इसमें मुल्तानी मिट्टी मिलाए और अच्छी तरह पेस्ट बना के और बाद में इसमें एक चम्मच शहद मिलाले और इस पेस्ट को वहा लगाए जहा आपके चेहरे पर झाइयां हुई है और इस पेस्ट को सूखने के लिए छोड़ दें बाद में आप सादे पानी से धो लें और इसका एक रिजल्ट को कुछ सप्ताह के अंदर दिख जायेगा।
हल्दी का करें प्रयोग
झाइयां को जड़ से खत्म करने के लिए हल्दी का प्रयोग करे।इसके लिए आपको रात के समय हल्दी को गर्म दूध में मिलाकर रात के समय पीने से आपके झाइयां काफी हद तक खत्म हो जाएगी। वहीं हल्दी का प्रयोग आप नींबू और शहद में मिलाकर भी कर सकते है जो झाइयों के लिए काफी लावदायक है।
एलोवेरा और शहद
आप एलोवेरा में शहद मिलाकर भी झाइयां को खत्म कर सकते है। बता दें कि आप एलोवेरा में शहद को मिलाकर 10 मिनट तक के लिए छोड़ दे फिर उस पेस्ट को फेस पर लगा ले और 20 से 30 मिनट तक लिए चेहरे पर लगे रहने दे और फिर आप साफ पानी से धो लें कुछ सप्ताह तक करने तक आपको काफी असर दिखेगा।
चंदन और संतरे के छिलके
झाइयां को हटाने के लिए चंदन और संतरे के छिलके को मिलाकर लगाने से आपको जल्द झाइयों से छुटकारा मिल सकता है।