Deepfake: लोकसभा चुनाव से पहले होम मिनिस्ट्री ने सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी के लिए एक साइबर विंग तैयार की है. जिसके माध्यम से सोशल मीडिया पर चल रहे फेक कंटेंट पर निगरानी रखी जाएगी. ये विंग उन सभी कंटेट पर नजर रखेगी जो कि फेक होगें,अगर किसी भी तरह का कोई फेक कंटेट पाया जाता है, तो उसे विंग तुरंत ही डिलीट कर देगी. इसको लेकर होम मिनिस्ट्री ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.
read more: Collector ने लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा,अधिकारियों को दिए दिशा–निर्देश
साइबर एक्सपर्ट की खास टीम बनाई गई
बताते चले कि चुनाव आयोग केनिर्देश पर गृह मंत्रालय का आई4सी विंग यानि इंडियन साइबर क्राइम कंट्रोल एंड कार्डिनेशन विंग ने डीप फेक, भ्रामक पोस्ट और फेक वायरल मैसेज को सोशल मीडिया से हटाने के लिए साइबर एक्सपर्ट की खास टीम बनाई है. फेसबुक, एक्स,इंस्टाग्राम या दूसरे किसी सोशल मीडिया साइट पर अगर कोई खतरनाक कंटेंट डाला जाएगा तो उस कंटेंट को हटाने के लिए होम मिनिस्ट्री का I4C विंग सोशल मीडिया प्रोवाइडर को तुरंत बोलेगा.
एमएचए ने जारी किया नोटिफिकेशन
आपको बता दे कि गृह मंत्रालय ने साइबर विंग को मैटी मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी की तर्ज पर बड़ी ताकत दी है. जिससे की आगामी चुनाव में फेक कंटेट पर निगरानी रखी जा सकें. एमएचए ने हाल ही में इस बाबत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आम चुनाव से पहले गृह मंत्रालय ने साइबर विंग I4C को दी है बड़ी ताकत दी है.
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अगर कोई खतरनाक कंटेंट डालता है तो उसको एमएचए का I4C विंग तत्काल डिलीट करने के अब निर्देश दे सकेगा. इससे पहले ये अधिकार केवल मैटी के पास था.इसके अलावा गृह मंत्रालय का I4C लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान के दौरान फेक न्यूज के गोरखधंधे को रोकेगा और सरकार ने इसकी एक खास प्रणाली भी विकसित की है, जिससे देशभर की कोई भी पुलिस उनसे संपर्क कर सकती है, जिनके इलाके में वायरल कंटेट फैलाया जा रहा है.
read more: Gonda नगर पालिका अध्यक्ष उजमा राशिद के खिलाफ एफआईआऱ दर्ज..