Dehradun: उत्तराखंड के देहरादून में स्थित FRI में आयोजित पुलिस साइंस कांग्रेस में गृह मंत्री अमित शाह सात अक्टूबर को वहां पर पहंच रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर पुलिस विभाग ने उनकी सुरक्षा को लेकर बहुत ही पुख्ता इंतजाम किए हैं। आपको बता दे कि पुलिस विभाग ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी हैं। जिसके चलते पहले से ही रिजर्व पुलिस लाइन में एसएसपी अजय सिंह ने सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ सुरक्षा प्रबंध की समीक्षा की हैं। जिससे कि किसी भी तरह की लापरवाही न हो सके।
Read more: फरार आरोपी अजय नारायण के घर की कुर्की नोटिस चस्पा…
एसएसपी ने कहा
गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुटा हैं। वहीं एसएसपी ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर केवल अधिकृत व्यक्तियों व उनके वाहनों को ही जाने की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा के ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न किया जाए और न ही बिना बताए अपने ड्यूटी प्वांइट को छोड़ा जाए।
सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि गृह मंत्री के कार्यक्रम स्थल व उसके आस-पास के क्षेत्र में ड्रोन का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
Read more: जिला अस्पताल डॉक्टर पर लगा पैसे लेने का आरोप, हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री बैठे धरने पर…
किसी को ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं
उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दौरान किसी को भी उक्त क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं होगी। अगर किसी ने ड्रोन के माध्यम से कार्यक्रम की कवरेज करनी है तो उसे पहले अनुमति लेनी पड़ेगी। इस दौरान एडीजी ला एंड आर्डर एपी अंशुमान, आइजी गढवाल रेंज करन सिंह नगन्याल, डीआइजी इंटेलिजेंस दलीप सिंह कुंवर भी मौजूद रहे।