Loksabha Election 2024:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यूपी के मुजफ्फरनगर पहुंचे जहां उनके साथ एनडीए में शामिल आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने मंच साझा किया.इस दौरान गृह मंत्री के साथ मंच पर मौजूद जयंत चौधरी ने भी मुजफ्फनगर की जनता का अभिनंदन किया और चौधरी चरण सिंह को भारत सरकार की ओर से भारत रत्न दिए जाने पर उनका आभार जताया।लोकसभा चुनाव से पहले हाल ही में एनडीए गठबंधन में शामिल हुए आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने केंद्रीय गृह मंत्री के मुजफ्फरनगर आगमन पर कहा,वो सरकार जो चौधरी चरण सिंह को सम्मान दे सकती है, इससे पहले भी सरकारें थी लेकिन चौधरी चरण सिंह के लिए इतना बड़ा फैसला अब तक कोई सरकार नहीं ले पाई..ये साफ-साफ दिखाता है कि,भारत सरकार की प्राथमिकता किसान के लिए है और हमारी जवाबदेही भी आपके लिए है..मैं लोक दल के कार्यकर्ताओं से कहूंगा कि,आपको और बड़ा दिल दिखाना होगा…जयतं चौधरी ने लेखक दुष्यंत कुमार की कुछ पंक्तियों को याद करते हुए कहा,जो है-सच है कि पांव ने बहुत कष्ट उठाए,पर पांव किसी तरह राह पर तो आए”।
Read More:राहुल गांधी ने वायनाड से दाखिल किया नामांकन,बहन प्रियंका संग किया रोड शो..
गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर साधा निशाना
मुजफ्फरनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा,पीएम मोदी ने जो भी वादे किए थे उन्हें पूरा किया गया.कश्मीर से धारा 370 हटाई गई है,राम मंदिर का निर्माण किया गया है जबकि कांग्रेस ने राम मंदिर के मुद्दे को लटकाकर रखा था.अखिलेश यादव भी नहीं चाहते थे कि,राम मंदिर बनाया जाए इस बार का लोकसभा चुनाव तीसरी बार नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री को लेकर है।
Read More:संजय सिंह जेल से छूट तो गए… लेकिन इन 5 शर्तों पर मिली जमानत..
पीएम मोदी के कार्यों का किया बखान
गृह मंत्री अमित शाह ने मुजफ्फरनगर में उमड़ी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए कहा,पीएम मोदी ने गरीबों और किसानों के उत्थान के लिए बहुत सारे कार्य किए हैं। उन्होंने गुड़ और गन्ने के इस क्षेत्र में गन्ने के लिए राष्ट्रीय नीति बनाकर ढेर सारे बदलाव किए हैं।गृह मंत्री ने कहा,आप याद कीजिए जब कांग्रेस की सरकार थी, तब गन्ने की एफआरपी 210 रुपये प्रति क्विंटल थी.आज इसे 340 रुपये प्रति क्विंटल करने का काम पीएम मोदी ने किया है.उन्होंने कहा,भुगतान की जहां तक बात है आज 2 लाख 50 हजार करोड़ रुपये का गन्ना भुगतान करने का काम भाजपा की सरकार ने किया है।
Read More:“देश की हर बीमारी की जड़ कांग्रेस पार्टी है”,Rajasthan के कोटपुतली में कांग्रेस पर जमकर गरजे PM मोदी
स्मृति ईरानी ने पन्ना में जनसभा को किया संबोधित
आपको बता दें कि,भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष दल की ओर से चुनाव प्रचार के लिए जारी की गई स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी आज मध्य प्रदेश के पन्ना में बीजेपी उम्मीदवार वीडी शर्मा की नामांकन रैली को संबोधित किया जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा कि,मैं उस क्षेत्र से हूं जहां 5 दशक एक खानदान का राज रहा है.उस क्षेत्र में कभी BJP का पटका पहनना मतलब मौत का सामान घर लाना ऐसा वातावरण हुआ करता था.उस क्षेत्र में माथे पर तिलक लगाना होंठों पर राम का नाम होने अपने आप में एक राजनीतिक अभिशाप माना जाता था.जिस क्षेत्र की मैं प्रतिनिधि हूं उस क्षेत्र में हाथ तो था ही लेकिन संग-संग साइकिल भी चलती थी.मैं उस क्षेत्र में हूं जहां हाथ को साफ किया गया और साइकिल भी पंचर की गई।