Mukhtar Ansari : मुख्तार अंसारी की मौत का मामला अभी शांत नहीं हुआ है एक ओर इस मामले की जांच हो रही है।इस बीच लगतार समाजवादी पार्टी की तरफ से मुख्तार की मौत संदिग्ध बताते हुए सरकार पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।इतना ही नहीं मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी ने माफिया की मौत को लेकर दावा किया था और कई सवाल खड़े किए थे। इस बिच मुख्तार अंसारी की हमदर्दी में लगाए गए एक पोस्टर चर्चा में हैं। दरअसल ईद से पहले शुक्रवार देर रात सपा कार्यालय के बाहर मुख्तार की हमदर्दी में एक होर्डिंग लगाई गई है ।इतना ही नहीं लगे पोस्तर पर मुसलमानों से ईद ना मानने की अपील की गई है।बताया जा रहा है कि ये पोस्तर समाजवादी पार्टी के नेता राम सुधाकर यादव की तरफ से लगवाई गई है।
Read more : चुनाव से पहले पूर्व सीएम लालू प्रसाद के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी,जानें क्या है मामला?
प्रशासन का ऐक्शन

वहीं इस होर्डिंग में लिखा है कि-” मुसलमान भाइयों इस बार ईद ना मनाऐं बल्कि उसकी जगह पर मुख्तार अंसारी के लिए दुआ मांगे। हालांकि, इस बात की जानकारी जैसे प्रशासन को हुई उसने तत्काल संज्ञान लेते हुए उस होर्डिंग को हटवाया गया है।
Read more : CSK को मिली लगातार दूसरी हार, हैदराबाद ने छह विकेट से दी मात
सपा दफ्तर के बाहर लगी होर्डिंग

बता दें कि सपा कार्यालय के बाहर मुख्तार के समर्थन में लगी होर्डिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं सपा की तरफ से मुख्तार अंसारी की मौत पर सवाल खड़े किए गए हैं। हालांकि सपा के जिस नेता के द्वारा ये होर्डिंग लगवाई गई है। मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश सचिव है।वहीं इससे समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर कई बार होर्डिंग लग चुकी हैं, इसमें होर्डिंग के जरिए सपा मुखिया अखिलेश यादव को देश का होने वाला भावी प्रधानमंत्री तक बताया जा चुका है। वहीं बीते 30 जनवरी को सपा से किनारा करने पर नीतीश कुमार और ओपी राजभर पलटुराम बताते हुए होर्डिंग लगाई गई थी।