उ0प्र0 (लखनऊ): संवाददाता – मोहम्मद कलीम
- यूपी एटीएस ने लखनऊ कोर्ट में पेश किया, दो अन्य संदिग्ध से पूछताछ जारी
- आंतकियाों के कनेक्शन पाकिस्तान से से जुड़े
लखनऊ। यूपी एटीएस ने हिजबुल मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकी अहमद रजा के ट्रेनर फिरदौस को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग से गिरफ्तार कर लिया है। पीर पंजाल तंजीम से जुड़े आंतकी फिरदौस ने ही अहमद रजा को जम्मू कश्मीर के जंगलों में आधुनिक हथियारों से प्रशिक्षण दिलाया था।
एटीएस ने अहमद रजा की जानकारी पर फिरदौस को गुरुवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। यूपी एटीएस ने शनिवार ट्रांजिट रिमांड पर लाकर फिरदौस को लखनऊ स्थित विशेष कोर्ट में पेश किया। एटीएस की अर्जी पर कोर्ट ने फिरदौस की 14 दिन की पुलिस रिमाण्ड मंजूर कर ली है। रविवार सुबह 10 बजे से रिमाण्ड अवधि शुरू होगी।
युवाओं को जिहाद के लिए उकसाने की चला रहा मुहिम
एटीएस की पूछताछ में फिरदौस ने बताया कि वह इंटरनेट कॉल से पाक हैंडलर से बातचीत करता था। उसने पाकिस्तान हैंडलर एहसान गाजी से इंटरनेट कालिंग करके कई बार बातचीत की है। उसने बताया कि युवाओं को जिहाद के लिए उकसाने के लिए मुहिम चलाने के लिए कहा गया था। अहमद रजा एटीएस की रिमाण्ड में है और उससे पूछताछ की जा रही है। उसकी रिमाण्ड अवधि 17 अगस्त की शाम छह बजे तक है। एटीएस रविवार को फिरदौस की अहमद रजा से आमना समाना कराएगी। जिससे इनसे जुड़े यूपी और आस-पास के प्रदेशों में फैले आतंकियों को पकड़ा जा सके।
एटीएस टीम ने आतंकी की पूछताछ
ATS सूत्रों का कहना है कि अहमद रजा और फिरदौस के मुम्बई, देवबंद और कई राज्य में कुछ युवाओं से सम्पर्क आने की बात सामने आई है। गुरुवार को अहमद रजा को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
इसी मामले में एटीएस ने फिरदौस की भी गिरफ्तारी दिखाई है। फिरदौस के पास पाकिस्तान से हथियारों की खेप आने वाली थी। आशंका है कि फिरदौस ने अहमद रजा के अलावा कुछ और युवकों को हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिलाया था।