Mumbai Hit And Run Case: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) हिट एंड रन (Hit And Run) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है. एक बार फिर से हिट एंड रन का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. इस बार घटना वर्सोवा बीच पर हुई, जहां एक 36 वर्षीय रिक्शा चालक, गणेश यादव, को एक तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया. यह हादसा तब हुआ जब गणेश और उसका दोस्त बबलू श्रीवास्तव गर्मी से बचने के लिए बीच पर सोने चले गए थे.
Read More: Vinesh Phogat मामले में CAS के फैसले की देरी पर भड़के अभिनव बिंद्रा…’धैर्य बनाए रखने का किया आग्रह’
घटना के बाद फरार हुए आरोपी
बताते चले कि घटना के तुरंत बाद, कार में सवार दो लोग गणेश को उठाने की कोशिश में असफल रहने पर मौके से फरार हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही वर्सोवा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल गणेश यादव को कूपर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया. उनके खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
आरोपियों को कोर्ट ने भेजा पुलिस हिरासत में
आपको बता दे कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को मुंबई (Mumbai) पुलिस ने कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें पांच दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. आरोपियों के ब्लड सैंपल भी प्रयोगशाला में टेस्टिंग के लिए भेजे गए हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि घटना के समय वे नशे में थे या नही.
Read More: Hardik Pandya और Jasmin Walia के डेटिंग की खबरें, फैंस की बढ़ी दिलचस्पी
हादसे में बचा दोस्त, मानसिक रूप से सदमे में
इस दर्दनाक घटना में गणेश यादव का दोस्त बबलू श्रीवास्तव बाल-बाल बच गया. हादसे की आवाज से बबलू की नींद खुली और उसने यह मंजर अपनी आंखों से देखा, जिससे वह मानसिक रूप से गहरे सदमे में है. पुलिस ने बताया कि बीच पर वाहनों की अनुमति नहीं है, लेकिन फिर भी कार झुग्गियों के बीच से होते हुए बीच तक पहुंच गई और यह हादसा हो गया.
हिट एंड रन की बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय
मुंबई (Mumbai) में हिट एंड रन की घटनाएं लगातार चिंता का विषय बनी हुई हैं. इस मामले ने फिर से शहर में सड़क सुरक्षा और कानून के पालन की गंभीरता पर सवाल उठाए हैं. पुलिस द्वारा आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी और मामले की जांच से उम्मीद की जा रही है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सकेगी.