उ0प्र0 (बुलंदशहर): संवाददाता – इकराम खान
- मारपीट में कई जगह आई महिला को गंभीर चोट, पुलिस ने पति की तहरीर पर दर्ज की एफआईआर
Bulandshahr: हिस्ट्रीशीटर ने अपने साथियों के साथ मिलकर दंपति को रास्ते में रोककर उनके साथ मारपीट की और गाड़ी में तोड़फोड़ की। पीड़ित ने हिस्ट्रीशीटर और उसके दो साथियों को नामजद करते हुए गुलावठी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। गुलावठी थाना क्षेत्र के गांव विलायतनगर निवासी राजकुमार एक निजी स्कूल की गाड़ी चलाता है। दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक राजकुमार स्कूल के बच्चों को छोड़कर अपने घर जा रहा था। रास्ते में अंडरपास के नीचे उसके गांव के ही हिस्ट्रीशीटर आशीष उर्फ लीलू पुत्र गजेंद्र ने उसकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा दी।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज की मुकदमा
पीड़ित का आरोप है कि विरोध करने पर दबंगों ने उससे मारपीट की और हथियार लहराता हुए वहां से धमकी देकर अपने साथियों के साथ भाग गए। राजकुमार ने बताया कि जब वह थाने में इस मामले की शिकायत करके अपनी पत्नी के साथ लौट रहा थे। इस दौरान गांव के बाहर आरोपियों ने दोबारा उसकी गाड़ी रोक ली और गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। दंबगों ने पीड़ित की पत्नी के साथ बदतमीजी और अभद्रता की। मारपीट में पीड़िता को कई जगह गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने राजकुमार की तहरीर पर आशीष उर्फ लीलू पुत्र गजेंद्र चौधरी निवासी गांव विलायतनगर व उसके साथी विनोद निवासी गांव हसनपुर थाना धौलाना, चुन्नू निवासी वाजिदपुर थाना खुर्जा नगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
read more: अशोक गहलोत ने मोदी पर लगाया आरोप…
गुलावठी में सर्व ब्राह्मण सम्मेलन का हुआ आयोजन
Bulandshahr: रविवार को अखिल भारतवर्षीय श्री चौरसिया ब्राह्मण महासभा के द्वारा गुलावठी के दीप पैलेस में सर्व ब्राह्मण सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दूरदराज के सैकड़ों ब्राह्मणों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश शर्मा एडवोकेट ने की तथा संचालन नरेंद्र कौशिक नंदू पंडित ने किया। मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा, सतीश गौतम लोकसभा सांसद अलीगढ़, ग्यारसीलाल शर्मा भाजपा उपाध्यक्ष हरियाणा प्रदेश आदि रहे।
इस अवसर पर संगठन के द्वारा समाज हित में किये जा रहे, कार्यक्रमों की समीक्षा भी की गई। संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी के द्वारा कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संगठन की दिव्यांग योजना, विद्वान वेलफेयर योजना, गरीब कन्याओं के लिए आर्थिक सहयोग, सुकन्या योजना आदि के बारे में भी बताया। इस मौके पर सत्यप्रकाश, अशोक, तरुण, दीपक, दिनेश, भूपेंद्र, आदि रहे।