Madhabi Puri Buch: सेबी (SEBI) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) ने एक बयान जारी कर हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों का कड़ा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) को सेबी की तरफ से कई बार कारण बताओ नोटिस भेजे गए थे, लेकिन उन्होंने इनका कोई जवाब नहीं दिया. इसके बजाय, हिंडनबर्ग ने सेबी जैसी प्रतिष्ठित संस्था की साख पर सवाल उठाए और उसकी विश्वसनीयता पर हमला बोला. माधबी पुरी बुच ने इसे बेहद दुखद बताया कि इन नोटिस का जवाब देने की बजाय हिंडनबर्ग ने सेबी की प्रतिष्ठा को निशाना बनाने और उनका चरित्रहनन करने का रास्ता चुना है.
Read More: Tihar जेल से बाहर आते ही एक्शन में Manish Sisodia… दिल्ली विधानसभा की संभाली चुनावी कमान
माधबी पुरी बुच और उनके पति पर व्यक्तिगत आरोप
बताते चले कि हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने शनिवार देर रात एक तथाकथित दस्तावेज के हवाले से एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) और उनके पति धवल बुच पर कई आरोप लगाए गए थे. इन आरोपों के जवाब में माधबी पुरी बुच और उनके पति ने 11 अगस्त, रविवार को विस्तृत बयान जारी किया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सेबी की पहली महिला चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच आईआईएम अहमदाबाद से शिक्षित हैं और बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में उन्हें दो दशक से ज्यादा का अनुभव है। वहीं, धवल बुच आईआईटी दिल्ली के छात्र रह चुके हैं और उनका करियर 35 साल का रहा है.
माधबी और धवल बुच का करियर और निवेश का विवरण
आपको बता दे कि माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) और धवल बुच ने अपने बयान में बताया कि साल 2010 से 2019 तक धवल बुच यूनीलिवर में काम करते हुए लंदन और सिंगापुर में रहे. इस दौरान, माधबी पुरी बुच 2011 से मार्च 2017 तक सिंगापुर में एक प्राइवेट इक्विटी फर्म में कार्यरत थीं. हिंडनबर्ग रिपोर्ट में जिस निवेश का उल्लेख किया गया है, वह 2015 में किया गया था. उस समय माधबी और धवल बुच सिंगापुर में रह रहे थे और सेबी ज्वॉइन करने से 2 साल पहले ही यह निवेश किया गया था. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने हमेशा अपनी सैलरी, बोनस और स्टॉक के बारे में पूरी जानकारी दी है.
सेबी की साख पर हमला और उसका जवाब
माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) ने कहा कि यह दुखद है कि हिंडनबर्ग ने सेबी की विश्वसनीयता पर हमला बोलने और उसके पदाधिकारियों के चरित्रहनन का रास्ता चुना. उन्होंने जोर देकर कहा कि सेबी एक प्रतिष्ठित संस्था है और हिंडनबर्ग के इन आरोपों से उसकी साख को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि हिंडनबर्ग ने जिस प्रकार से सेबी के खिलाफ अभियान चलाया है, वह निंदनीय है और इसका पूरा जवाब दिया जाएगा.
Read More: Bangladesh में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में Ayodhya के साधु-संतों का प्रदर्शन