- हिमाचल में 90 प्रतिशत तक होटल बुक
Himachal News : भारत में नए साल के जश्न की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं.नए साल 2024 के स्वागत के लिए लोग कई तरीके की तैयारियों में जुटे हैं.कोई देश में रहकर जश्न मनाने की बात कर रहा है तो वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो नए साल के मौके पर देश के बाहर जाने का प्लान बना चुके हैं.इस बीच पहाड़ी राज्यों में आने वाले टूरिस्टों की संख्या में भी काफी ज्यादा इजाफा देखा जा रहा है.पहाड़ी क्षेत्रों में होने वाली बर्फबारी और भीषण सर्दी के मौसम को एंजॉय करने के लिए लोग पहाड़ों की तरफ रुख कर चुके हैं।
Read more : देश में फिर पैर पसार रहा कोरोना,इस राज्य में सबसे ज्यादा संक्रमित
हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों का जनसैलाब
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों भीषण बर्फबारी हो रही है जिसके चलते यहां भारी तादाद में देश के अलग-अलग हिस्सों से पर्यटक पहुंच रहे हैं.राज्य की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने टूरिस्टों के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है कि,नए साल का जश्न मनाने के लिए आने वाले पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए पहले से सभी तरह के इंतजाम किए जाएं साथ ही अगर कोई पर्यटक शराब के नशे में इधर-उधर घूमता पाए या हुड़दंग करता पाया जाए तो उसे पुलिस थाने नहीं बल्कि होटल तक सुरक्षित पहुंचाया जाए।
Read more : विजयकांत का निधन,आज होगा अंतिम संस्कार
राज्य में 24 घंटे होटल-रेस्तरां खुले रखने का निर्देश
हिमाचल प्रदेश सरकार ने नए साल के आगमन पर पर्यटकों की संख्या को देखते हुए 31 दिसंबर और 1 जनवरी को राज्य में 24 घंटे होटल,रेस्तरां और ढाबे खोलने का फरमान जारी किया है.नए साल के जश्न के लिए राज्य में पर्यटकों का सैलाब पहुंचने वाला है.कुल्लू और मनाली में करीब 90 फीसदी तक होटल बुक हो चुके हैं होटल मालिकों ने पर्यटकों को कई तरह की सुविधाएं देने के लिए प्रबंध किए हैं.माना जा रहा है कि,कुल्लू और मनाली में नए साल के जश्न के लिए करीब एक लाख पर्यटकों के आने की उम्मीद है।
Read more : पहले प्रेमिका के साथ किया रेप,फिर जहर खिलाकर ली जान,आरोपी फरार
रोजाना हजारों की संख्या में पहुंच रहे पर्यटक
जिला पर्यटन विकास अधिकारी के मुताबिक नए साल के जश्न के लिए कुल्लू-मनाली में पहुंचने वाले पर्यटकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है.हर रोज हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं,पिछले सप्ताह ही यहां करीब 12 हजार से अधिक पर्यटक वाहन गुजरे हैं जिसमें लोकल टैक्सी और वोल्वो बसें शामिल नहीं हैं.पिछले साल की तुलना में इस साल पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा देखा गया है जिसको ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को भी दुरूस्त बनाए रखने के लिए ध्यान दिया जा रहा है।
आपको बता दें कि, अटल टनल पर से 24 और 25 दिसंबर को 40 हजार से अधिक टूरिस्ट वाहनों की आवाजाही दर्ज हुई है.इस बीच मौसम विभाग ने भी 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक भारी बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई है.बर्फबारी को एंजॉय करने के लिए भी लोग भारी तादाद में हिमाचल प्रदेश पहुंच रहे हैं।