Noida: नोएडा (Noida), उत्तर प्रदेश के हाई-प्रोफाइल इलाकों में एक बार फिर रेव पार्टी का मामला सामने आया है. सेक्टर 94 स्थित सुपरनोवा बिल्डिंग में चल रही इस पार्टी में पुलिस ने छापेमारी कर दर्जनों युवाओं को नशे की हालत में पकड़ा है. ये सभी छात्र नामी कॉलेज और यूनिवर्सिटी से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. पुलिस ने यह कार्रवाई सोसाइटी के लोगों की शिकायत के बाद की.
Read More: Wayanad: भूस्खलन में लगभग 400 लोगों की मौत..कल प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे PM मोदी
19वें फ्लोर पर हो रही थी रेव पार्टी
नोएडा (Noida) सेक्टर 94 के सुपरनोवा बिल्डिंग के 19वें फ्लोर पर एक फ्लैट में यह रेव पार्टी आयोजित की गई थी. इस पार्टी में शराब और ड्रग्स का सेवन हो रहा था। खबरों के अनुसार, पार्टी के दौरान किसी नशे में धुत छात्र ने शराब की बोतल ऊपर से नीचे फेंक दी, जिससे सोसाइटी के लोगों में हड़कंप मच गया. इस घटना के बाद सोसाइटी के निवासियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया.
पुलिस की कार्रवाई: फ्लैट-दर-फ्लैट तलाशी
सोसाइटी के निवासियों की शिकायत पर पुलिस ने सुपरनोवा बिल्डिंग में तलाशी अभियान शुरू किया. पुलिस ने बिल्डिंग के हर फ्लैट की तलाशी ली. जब पुलिस 19वें फ्लोर पर पहुंची, तो वहां एक फ्लैट में दर्जनों युवक-युवतियां रेव पार्टी करते हुए पाए गए. पुलिस ने जब फ्लैट का दरवाजा खुलवाया, तो सभी नशे में धुत मिले. इन छात्रों की उम्र 19 से 21 साल के बीच बताई जा रही है.
सोसाइटी के निवासियों का गुस्सा
इस घटना के बाद सोसाइटी के लोगों में गुस्सा फैल गया. निवासियों का कहना है कि नशे में धुत इन छात्रों ने ऊपर से शराब की बोतल फेंकी, जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. वे कहते हैं कि वह तो गनीमत रही कि उस समय कोई नीचे मौजूद नहीं था, वरना किसी को गंभीर चोट लग सकती थी. इस तरह की घटनाओं से सोसाइटी के लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है.
500 रुपये में आयोजित हुई थी रेव पार्टी
पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि इस रेव पार्टी का आयोजन 500-500 रुपये लेकर किया गया था. पार्टी में शामिल छात्र अलग-अलग नामी संस्थानों के थे. हालांकि, पुलिस की ओर से अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. लेकिन इस घटना ने नोएडा के हाई-प्रोफाइल इलाकों में सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
Read More: LS में मानसून सत्र का समापन, सदन के आखिरी दिन चाय पर मिले Rahul Gandhi और PM मोदी
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
इस घटना के बाद नोएडा (Noida) में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. सुपरनोवा जैसी हाईराइज बिल्डिंग में इस तरह की रेव पार्टी का आयोजन होना, और उसमें नशे का खुलकर सेवन होना, इस बात की ओर इशारा करता है कि इस इलाके में कानून व्यवस्था में कुछ खामियां हैं। सोसाइटी के लोग इस घटना से बेहद चिंतित हैं और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
पुलिस की चुनौती
नोएडा (Noida) पुलिस के लिए यह मामला एक बड़ी चुनौती है. हाई-प्रोफाइल इलाकों में इस तरह की अवैध गतिविधियों को रोकना और युवा छात्रों को ऐसे नशे की लत से बचाना पुलिस के लिए एक कठिन काम है. पुलिस को न केवल इस मामले की जांच करनी होगी बल्कि इस तरह की घटनाओं को भविष्य में रोकने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे.
Read More: NEET PG परीक्षा स्थगित करने की याचिका खारिज, सुप्रीम कोर्ट ने छात्रों की अपील ठुकराई