DGP Prashant Kumar: उत्तर प्रदेश में बकरीद को ध्यान में रखते हुए डीजीपी प्रशांत कुमार ने सुरक्षा प्रबंधों को और मजबूत करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने पुलिस प्रशासन को पहले से अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि पिछले विवादों और संवेदनशीलता के आधार पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल के साथ सभी अधिकारी सड़कों पर नजर आएंगे. सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को लगातार भ्रमणशील और सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है.
Read More: Manipur में नहीं थम रही हिंसा की घटनाएं,CM बंगले के पास इमारत में लगी आग
अतिसंवेदनशील इलाकों में अर्ध सैनिक बलों की तैनाती
उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने बकरीद को देखते हुए अतिसंवेदनशील इलाकों में केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों की तैनाती की है और बड़ी संख्या में पुलिस एवं अन्य बलों की ड्यूटी लगा दी है. हर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में तुरंत अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. छोटी से छोटी घटना पर भी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचें. डीजीपी प्रशांत कुमार ने सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने की आवश्यकता पर जोर दिया है ताकि किसी भी अफवाह या गलत खबर को फैलने से रोका जा सके.
अफवाह या आपत्तिजनक पोस्ट पर सख्त कार्यवाही
डीजीपी प्रशांत कुमार ने निर्देश दिए हैं कि सोशल मीडिया पर अफवाह या आपत्तिजनक पोस्ट पर सख्त कार्यवाही की जाए. जिला स्तर पर किसी भी गैर परंपरागत आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी. प्रदेश के सभी संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी. धर्मगुरुओं और संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक कर सार्वजनिक मार्गों पर नमाज पढ़ने से मना किया जाएगा. इसके साथ ही, दंगा निरोधक उपकरणों के साथ पुलिस की पर्याप्त तैनाती के निर्देश भी जारी किए गए हैं.
Read More: Ice Cream से निकली कटी उंगली,पीड़ित ने सुनाई पूरी कहानी…सोशल मीडिया पर मचा बवाल
घाटों पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था
डीजीपी प्रशांत कुमार ने गंगा दशहरा व बकरीद पर सुरक्षा प्रबंधों को लेकर विस्तृत निर्देश जारी किए है. डीजीपी ने कहा है कि गंगा दशहरा पर प्रमुख घाटों पर सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध सुनिश्चित कराए जाए. घाटों पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था कराने के साथ ही बैरिकेडिंग भी कराई जाए. गोताखोर व जल पुलिस की ड्यूटी लगाए जाने के साथ ही सादे कपड़ों में पुरुष व महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती भी रहे. बकरीद पर कुर्बानी व नमाज को लेकर यदि कहीं कोई विवाद सामने आ रहा हो तो उसे तत्काल निस्तारित करा लिया जाए.