Israel Hezbollah War: इजरायल (Israel) और हमास के बीच छिड़े युद्ध में इजरायल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला आतंकी संगठन हिजबुल्लाह की ओर से किया गया है.इजरायल के कब्जे वाले गोलन हाइट्स में एक साथ कई मिसाइल दागीं गई जिसमें कई बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है.हिजबुल्लाह के लड़ाकों ने इजरायल के ऊपर ये जबरदस्त हवाई हमला किया है इन लड़ाकों ने इजरायल की ओर करीब 40 से अधिक मिसाइलें दागी इन्ही में से एक मिसाइल गोलन हाइट्स मैदान में गिरा जहां 12 बच्चों की मौत हो गई जबकि 37 से अधिक लोग गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं।
इजरायल पर हिजबुल्लाह का बड़ा मिसाइल अटैक
इजरायल (Israel) के गोलन हाइट्स में हुए मिसाइल हमले में 12 बच्चों की मौत हो गई है जिस समय ये हमला हुआ उस वक्त इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू विदेश यात्रा पर थे.इजरायल के प्रधानमंत्री ने हिजबुल्लाह की ओर से किए गए इस हमले पर दु:ख जताया है.इजरायल के प्रधानमंत्री ने हिजबुल्लाह को चेतावनी दी है कि,उन्होंने सारी हदें पार कर दी हैं उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.उन्होंने कहा,इजरायल के नागरिकों आपकी तरह मैं भी हिजबुल्लाह द्वारा किए गए इस जानलेवा हमले के बाद की भयावह तस्वीरें देखकर स्तब्ध हूं.हमले में मारे गए फुटबॉल खेल रहे छोटे बच्चे और अन्य लोग शामिल हैं।
Read More: प्रियंका चोपड़ा के पति Nick Jonas बने ‘नेशनल जीजू’, खुद किया खुलासा
हिजबुल्लाह ने हमले की जिम्मेदारी लेने से मना किया
विदेशी मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली (Israel) सेना ने दावा किया है कि,घटनास्थल पर उसे ऐसे सबूत मिले हैं जिनसे पता चलता है कि,जो रॉकेट फुटबॉल मैदान पर गिरा था वो ईरान में बना फलक-1 रॉकेट था.सेना ने दावा किया है कि,हिजबुल्लाह कमांडर ने ये हमला दक्षिणी लेबनान के शेबा में एक लॉन्चिंग साइट से हमला करवाया था.जबकि हिजबुल्लाह की ओर जारी किए गए बयान में बताया गया है कि,हमले के पीछे उसका हाथ नहीं है।
इजरायल (Israel) के सैन्य प्रमुख एलटीजी हर्जी हलेवी ने अपने एक बयान में बताया कि,हमें पता चल चुका है रॉकेट अटैक कहां से किया गया है.हमला हिजबुल्लाह की तरफ से किया गया है उसने हमारे नागरिकों हमारे बच्चों को मारा है…ऐसे समय जब दुनियाभर के एथलीट ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं वहीं हिजबुल्लाह इजरायली एथलीटों की अगली पीढ़ी की हत्या कर रहा है।
अमेरिका में ट्रंप से मिले नेतन्याहू
आपको बता दें कि,इजरायल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका के दौरे पर हैं.अपनी विदेश यात्रा के पांचवे दिन नेतन्याहू अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने उनके आवास पर पहुंचे जहां उनका बड़े ही गर्मजोशी से स्वागत किया गया.दोनों नेताओं के बीच गाजा में चल रही जंग पर बात हुई और अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
Read More: Chitrakoot के घोड़ा पहाड़ में खदान मलबा धंसा, कई लोगों के दबने की आशंका,1 की मौत