Henley Passport Index : विदेश घूमने के शौकीन भारतीयों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है.दुनिया के 58 देशों में भारतीय नागरिक अब बिना किसी वीजा के एंट्री कर सकते हैं.हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 में भारत के पासपोर्ट को 82वां स्थान मिला है.इस रिपोर्ट के बाद अब आप भारतीय पासपोर्ट के साथ इंडोनेशिया,मालदीव और थाईलैंड जैसे देशों में आसानी से घूमने जा सकते हैं।
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में भारत की छलांग
दुनिया के ताकतवर पासपोर्ट की लिस्ट में भारत ने दो अंकों की छलांग लगाई है.हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में भारत 84 वें से 82वें नंबर पर पहुंच गया है.भारतीय पासपोर्ट धारकों को 58 देशों में वीजा फ्री एंट्री मिलती है.इस लिस्ट में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान टॉप 100 की लिस्ट से बाहर है. पाकिस्तानी पासपोर्ट के साथ 32 देशों में वीजा फ्री एंट्री मिलती है. ताकतवर पासपोर्ट की लिस्ट में पाकिस्तानी पासपोर्ट 106 वें नंबर पर है।
Read more :खत्म होती नहीं दिख रही तकरार डिप्टी CM केशव मौर्य और OP Rajbhar की मुलाकात से बढ़ा सियासी पारा
सिंगापुर बना सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट
आपको बता दें कि,हेनले पासपोर्ट इंडेक्स कई पैमानों पर पासपोर्ट्स की रैंकिंग निर्धारित करता है.2024 की रिपोर्ट में सिंगापुर को सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट बताते हुए नंबर 1 पर रखा गया है.सिंगापुर के नागरिकों को 195 देशों में वीजा फ्री एंट्री मिलती है.इसके आधार पर सिंगापुर इस लिस्ट में सबसे टॉप पर है.वहीं दूसरे नंबर पर 5 देशों के नाम मौजूद हैं….फ्रांस, इटली, जर्मनी, स्पेन और जापान के पास 192 देशों की वीजा फ्री एंट्री है।
भारत के पासपोर्ट को मिला 82वां स्थान
ऑस्ट्रिया, फिनलैंड, आयरलैंड, लक्जमबर्ग, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया और स्वीडन 191 देशों की वीजा फ्री एंट्री के साथ 191 स्थान पर है.चौथे स्थान पर यूनाइटेड किंगडम, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, बेल्जियम, डेनमार्क और स्विटजरलैंड जैसे देशों का नाम शामिल है.इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया छठे और अमेरिका आठवें स्थान पर है.साल 2024 के इंडेक्स के मुताबिक सिंगापुर का पासपोर्ट 195 देशों में वीजा फ्री एंट्री दिलाता है.ये खासियत उसे दुनिया का सबसे ताकतवर पासपोर्ट बनाती है.वहीं लिस्ट में दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और स्पेन है जिनके धारकों को 192 देशों में वीजा फ्री एंट्री मिलती है।
लिस्ट में सबसे नीचे अफगानिस्तान
भारत का पासपोर्ट 82वें स्थान पर है जिसके नागरिकों को बिना वीजा के 58 देशों की यात्रा करने की अनुमति है….जिसमें इंडोनेशिया,मलेशिया और थाईलैंड जैसे लोकप्रिय गंतव्य शामिल हैं.पड़ोसी देश पाकिस्तान 106वें स्थान पर है.सूची में सबसे नीचे अफगानिस्तान है.पाकिस्तान ग्लोबल रैंकिंग की लिस्ट में 100वं् स्थान पर है.पाकिस्तानी पासपोर्ट के जरिए केवल 33 देशों वीजा फ्री एंट्री की जा सकती है.2023 में पाकिस्तान का पासपोर्ट दुनिया में 106 नंबर पर था साथ ही 2023 में पाकिस्तानी पासपोर्ट पर 32 देशों में बिना वीजा के घूमा जा सकता था लेकिन अब 33 देशों में जाया जा सकता है।