Pakistan Rain:पाकिस्तान में भीषण बारिश ने भारी तबाही मचाई है। यहां पिछले चार दिन से लगतार बारिश होने के वजह से भारी नुकसान हो रहा है, जिसकी वजह से वहां के लोग काफी परेशान हो रही है। इतना ही नहीं पाकिस्तान में भारी बारिश और बिजली गिरने से के वजह से कई घर तहस-नहस हो चुके हैं और सड़कें पानी से भर गई। इस बीच अधिकारियों ने बताया कि बिजली गिरने और भारी बारिश की वजह से पाकिस्तान में बुधवार को भी 14 लोगों की मौत हो गई, जिससे चार दिनों के मरने वालों की संख्या बढ़कर 63 हो गई है।
Read more : मारा गया भारतीय नागरिक सरबजीत का कातिल, अज्ञात हमलावरो ने गोली मारकर की हत्या
पाकिस्तान के प्रभावित इलाकों में इमरजेंसी भी लगाई
वहीं भीषण बारिश से तबाही के बाद पाकिस्तान के पीएम ने कहा कि -“इस कुदरती आफत पर कहा कि अधिकारियों को लोगों तक राहत सहायता पहुंचाने का आदेश दिया है। बता दें कि पाकिस्तान के प्रभावित इलाकों में इमरजेंसी भी लगाई गई है।”
Read more : ‘अगर कोई कदम उठाने की जरूरत पड़ी तो उठाएंगे’Iran के इस्राइल पर हवाई हमला को लेकर बोले जयशंकर
अप्रैल के महीने में पाकिस्तान में भारी बारिश होने का अनुमान
सूत्रों के मुताबिक के- ज्यादातर मौतें पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में हुईं है। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता ने बताया कि-” इमारतों के गिरने से 32 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें 15 बच्चे और पांच महिलाएं शामिल हैं। अनवर ने कहा, कम से कम 1,370 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिनमें सैकड़ों लोग घायल हुए हैं।” वहीं पाकिस्तान में अचानक आई बाढ़ के बाद आपात स्थिति की घोषणा कर दी गई है।इस दौरान पाकिस्तान मौसम विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जलवायु परिवर्तन के कारण अप्रैल के महीने में पाकिस्तान में भारी बारिश हो रही है।”
Read more : ‘सरबजीत सिंह की हत्या का आरोपी अभी जिंदा है’ पाकिस्तानी अधिकारी ने किया चौंकाने वाला दावा
सामान्य से 256 प्रतिशत अधिक बारिश
अधिकारी ने आगे बताया कि -” अब तक बलूचिस्तान में सामान्य से 256 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है, पूरे पाकिस्तान में इस महीने सामान्य से 61 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है, और यह दर्शाता है कि हमारे देश में जलवायु परिवर्तन पहले ही हो चुका है, उन्होंने बताया कि 2022 में भारी बारिश से नदियां उफान पर आ गईं और एक समय पाकिस्तान का एक तिहाई हिस्सा बाढ़ से घिर गया, इसमें 1,739 लोगों की जान चली गई, बाढ़ से 30 अरब अमेरिकी डॉलर का नुकसान भी हुआ, जिससे उबरने के लिए पाकिस्तान अभी भी कोशिश कर रहा है।”