PBKS vs GT: आईपीएल 2024 के 37वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत हुई. टॉस जीतकर पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पंजाब ने गुजरात को 143 रनों का लक्ष्य दिया. पंजाब के दिए गए लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत काफी अच्छी रही. ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 25 रनों की साझेदारी हुई.
Read More: Delhi में झमाझम बारिश ने मौसम किया सुहावना,जानें आज और कल का Weather अपेडट..
पंजाब को होम ग्राउंड में मिली हार
आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स का हारने का सिलसिला थमता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है. एक बार फिर से पंजाब किंग्स अपने होम ग्राउंड में हार का सामना करना पड़ा. गुजरात टाइटंस ने छोटे स्कोर वाले मुकाबले में पंजाब को 3 विकेट से करारी हार दी. पंजाब ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी की और सिर्फ 142 रन बनाए. उसके लिए प्रभसिमरन सिंह सबसे ज्यादा 35 रन बना सके. टाइटंस के आर साई किशोर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. इसके जवाब में राहुल तेवतिया की 18 गेंदों में नाबाद 36 रनों की बेहतरीन पारी के दम पर गुजरात ने 7 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया.
Read More: भारत-मालदीव रिश्तों पर फिर बढ़ेगा तनाव!संसदीय चुनाव में चीन समर्थक मुइज्जू की जीत
हर्षल पटेल जबर्दस्त लय में दिखे
आपको बता दे कि पंजाब के गेंदबाज हर्षल पटेल आज जबर्दस्त लय में नजर आए. उन्होंने 3 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए महज 15 रन खर्च सर्वाधिक 3 सफलता हासिल की, लेकिन वह भी टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे. पटेल ने गुजरात के जिन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया उनमें अजमतुल्लाह ओमरजाई, शाहरुख खान और राशिद खान का नाम शामिल रहा. हर्षल पटेल के अलावा पंजाब की तरफ से आज के मुकाबले में दूसरे सफल गेंदबाज इंग्लिश ऑलराउंडर खिलाड़ी लियम लिविंगस्टन रहे. उन्होंने 4 ओवरों में 19 रन खर्च करते हुए 2 सफलता प्राप्त की. इन दोनों गेंदबाजों के अलावा अर्शदीप सिंह और कैप्टन सैम कुर्रन ने 1-1 विकेट चटकाए.
देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंसः शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, डेविड मिलर, अज्मतुल्लाह ओमरजई, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, नूर अहमद, संदीप वारियर और मोहित शर्मा
पंजाब किंग्सः सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, राइली रुसो, लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, जितेश शर्मा, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह
Read More: दुकान बंद कर घर लौट रहे युवक पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला