Weather Today:देश के कई राज्यों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है, वहीं, देश के पहाड़ी राज्यों में 3 से 4 मार्च के बीच बर्फबारी और बारिश के आसार हैं। वहीं IMD का कहना है कि 3 मार्च को हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में बारिश हो सकती है । मौसम का मिजाज बदल गया है। अगर हम उत्तर प्रदेश की मौसम की बात करें तो यहां का मौसम एक दम बदल गया है, इतना ही नहीं यूपी में 36 घंटे से रही बारिश के बाद रविवार सुबह राहत भरी रही, लेकिन अगले 3 घंटे में कई जिलों में फिर से बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान जताया जा रहा है।
Read more :भाजपा से दोबारा प्रत्याशी बनाये जाने पर रवि किशन ने लिया बाबा गोरखनाथ का आशीर्वाद
इन राज्यों में बारिश होने का अनुमान जताया
वहीं IMD के मुताबिक दक्षिणपूर्व राजस्थान, पूर्वी गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश के साथ एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है, वहीं असम, अरुणाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।
Read more :विवादित बोल के चलते इन सांसदों के कटे टिकट,BJP ने दिखाया बाहर का रास्ता
इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट
वहीं मौसम विभाग द्वारा अगले 3 घंटों में अमेठी, अयोध्या, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, श्रावस्ती, सीतापुर, उन्नाव में कई स्थानों पर ओलावृष्टि हवा की गति 40- 60 किमी प्रति घंटे के साथ होने की संभावना जताई है, सहारनपुर, मुजफ्फर नगर, मेरठ, बागपत, मुरादाबाद, बिजनौर, शामली, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, बलरामपुर, गोंडा, अयोध्या, बस्ती, अंबेडकर नगर, सुलतानपुर, सिद्धार्थ नगर,
संत कबीर नगर, आजमगढ़, गोरखपुर, महाराजगंज, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, मऊ, बलिया, गाजीपुर में कई स्थानों पर बारिश का अनुमान है।ओलावृष्टि (हवा की गति 40- 60 किमी प्रति घंटे) होने की संभावना है जिसके के मद्देनजर लखनऊ में कोई अनावश्यक बाहर खुले में ना घूमे। असुरक्षित भवनों व पेड़ो के संपर्क में आने से बचे। जनपदवासियों को अपने घरो मे रहने की सलाह दी जाती है। सतर्क रहें, सुरक्षित रहे।
Read more :Pre Wedding फंक्शन के दूसरे दिन की खूबसूरत तस्वीरें आई सामने,यहां देखे..
इन जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट
रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, मेरठ, मुजफ्फर नगर, शामली, सहारनपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुखीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, कुशीनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, जौनपुर्र, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर में मौसम विभाग ने बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है।