लखनऊ संवाददाता- MOHD KALEEM
लखनऊ: राजधानी में गुरुवार दोपहर हुई बारिश के बाद सड़कों पर भीषण जाम लग गया। पानी थमते ही पूरा शहर जाम की चपेट में आ गया। अधिकतर चौराहों पर जाम में फंसे वाहन सवार जूझते नजर आए। दोपहर एक बजे शुरू हुआ यह सिलसिला तीन बजे के बाद खत्म हुआ। इस दौरान स्कूल वाहन से लेकर एंबुलेंस, रोडवेज बसें, बाइक और कार सवार निकलने का रास्ता खोजते नजर आए।
बारिश खत्म होने के बाद सड़कों पर अचानक वाहनों का दबाव बढ़ गया। इस दौरान चौराहों पर वाहन सिग्नल तोड़कर दौड़ते दिखे। पॉलीटेक्निक, लोहिया चौराहा, चारबाग, आलमबाग और अवध चौराहे पर सिग्नल बंद कर दिया गया। इससे जाम की स्थिति और भयावह हो गई। चौराहों पर ट्रैफिक कर्मी रास्ता खाली कराने के लिए जूझते दिखे पर हालात में सुधार नहीं हुआ।
वाहनों का डायवर्जन कर दिया गया…
फ्लाई ओवर निर्माण में तेजी आने के बाद वाहनों का डायवर्जन कर दिया गया। फिर भी खुर्रमनगर का पूरा इलाका जाम से जूझ रहा है। मुंशी पुलिया जाने वाली सर्विस रोड बंद कर वाहनों को कुकरैल के रास्ते भेजा जा रहा है। वहीं कुकरेल से खुर्रमनगर आने वाले दानों के चलते कुकरैल के जंगलों में जाम लग रहा है। इससे राहत दिलाने के लिए तैनात किए गए निजी गार्ड और ट्रैफिक डायवर्जन से कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है।
Read more: तेज बारिश से नाले में घुसी कार, नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन
कार्यदायी संस्था ने सर्विस रोड दुरुस्त करने के लिए बुधवार रात से गड्ढों में गिट्टी डालनी शुरू कर दी। गुरुवार दोपहर बारिश में मिट्टी बह गई और गिट्टी ही बची। इससे सर्विस रोड पर वाहनों का आवागमन शुरू नहीं हो सका। यही वजह है कि खुर्रमनगर चौराहे पर जाम के चलते वाहन सवार परेशान हो रहे हैं।