Budget Session: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का संसद में मॉनसून सत्र चल रहा है.सदन में नीट यूजी पेपर लीक और बजट में राज्यों की अनदेखी को लेकर विपक्ष के तेवर आक्रामक हैं.मंगलवार 23 जुलाई को लोकसभा में बजट पेश होने के बाद विपक्ष के तेवर सरकार पर पहले से ज्यादा आक्रामक हो गए हैं.इस बीच सत्र के तीसरे दिन विपक्ष ने सरकार पर बजट में कई राज्यों की अनदेखी का आरोप लगाया तो वहीं लोकसभा स्पीकर पर भी पक्षपात का आरोप लगाया.बुधवार को टीएमसी सांसद 2016 में हुए नोटबंदी को लेकर सदन में बोल रहे थे तो स्पीकर ओम बिरला ने उनको टोकते हुए वर्तमान बजट पर बोलने की सलाह दी इस पर टीएमसी सांसद और लोकसभा स्पीकर के बीच सदन के भीतर तीखी बहस हो गई।
Read More:NEET UG 2024: “नहीं होगी री-नीट.., मामले पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
सदन में भिड़े TMC सांसद और स्पीकर
दरअसल,टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी सदन में नोटबंदी मामले पर लोकसभा में बोल रहे थे जिस पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें बीच में ही टोक दिया जिस पर अभिषेक बनर्जी समेत तमाम टीएमसी सांसदों ने आपत्ति जताई और हंगामा करने लगे.अभिषेक बनर्जी ने स्पीकर पर पक्षपात पूर्ण व्यवहार का आरोप लगाया और कहा कि,जब सदन में कोई 60 साल पहले पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु का जिक्र करता है तो आप कुछ नहीं बोलेंगे…..
“कभी भी गिर सकती है ये सरकार”
अगर मैं नोटबंदी पर बात करूं तो आपको चुभ रहा हूं।अभिषेक बनर्जी ने 2016 में हुई नोटबंदी और कोरोना काल में हुए लॉकडाउन का भी जिक्र किया उन्होंने कहा अपने अनियोजित फैसलों से प्रधानमंत्री ने पूरे देश में अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया.टीएमसी सांसद ने एनडीए सरकार पर तंज कसते हुए आगे कहा कि,इस बार की सरकार काफी नाजुक हालत में है जो कभी भी गिर सकती है….सब्र रखिए और अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए क्योंकि मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है।
Read More:Budget Session : आप मुझे डायरेक्शन देंगी.., सांसद महुआ मोइत्रा पर भड़के स्पीकर बिड़ला..
सभापति पर लगाया भेदभाव का आरोप
अभिषेक बनर्जी ने भाजपा सांसद बिप्लब कुमार देब का नाम लेकर कहा कि,जब बिप्लब कुमार देब 50 साल पुराने इमरजेंसी के दौर की बात कर रहे तब भी आप चुप रहे.ऐसा ही मामला राज्यसभा में भी देखने को मिला जब सपा सांसद जया बच्चन ने सभापति जगदीप धनखड़ पर भेदभाव का आरोप लगाया.जया बच्चन ने सभापति से कहा कि,मैं आश्चर्यचकित हूं…..किसी सांसद और मंत्री खड़े होकर मुझसे सवाल करे आप यहां बैठे हैं आप उन्हें टोकते नहीं हैं हमारे यहां से कोई खड़ा हो जाए तो आप उसे टोक देते हैं,मैं आपसे ये उम्मीद नहीं करती हूं.सभापति जगदीप धनखड़ ने जया बच्चन के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि,मुझे लगता है मैं सभी के साथ निष्पक्ष हूं.लोकसभा या राज्यसभा में ये कोई पहला मामला नहीं है जब स्पीकर या सभापति पर विपक्ष ने पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया हो इससे पहले भी विपक्ष के कई बड़े नेता इस तरह के आरोप लगाते रहे हैं।