Weather: अप्रैल महीने की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ देश के कुछ हिस्सों में हीट वेव के हालात बने हुए है. पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की सिलसिला जारी है. पहाड़ी इलाको में लगातार मौसम करवट लेता हुआ दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहने का अनुमान है. तीन राज्यों के अलग- अलग हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान की संभावना है.
आपको बता दे कि मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ को मध्य और ऊपरी क्षोभमंडलीय पछुआ हवाओं में एक गर्त के रूप में देखा जा सकता है, जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है और लगभग 64 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 30 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में चल रही है. वहीं, उत्तरी बांग्लादेश और आसपास के निचले स्तरों पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है.
read more: कठुआ मेडिकल कॉलेज में शूटआउट के दौरान घायल पुलिस अफसर और गैंगस्टर की हुई मौत
मौसमी गतिविधियों में बदलाव का दौर
इसके अलावा एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ रेखा उत्तरी बांग्लादेश पर उपरोक्त चक्रवाती परिसंचरण से असम होते हुए दक्षिण-पूर्व अरुणाचल प्रदेश तक बनी हुई है. दक्षिणी तमिलनाडु से पूर्वी विदर्भ तक आंतरिक कर्नाटक होते हुए विदर्भ तक ट्रफ/हवा का विच्छेदन बना हुआ है. वहीं, 5 अप्रैल से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. जिसकी वजह से मौसमी गतिविधियों में बदलाव का दौर देखने को मिल रहा है.
कैसा है दिल्ली के मौसम का मिजाज?
राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं 5 अप्रैल को मौसम विभाग ने दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश की संभवना
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में अगले 3 से 4 दिनों तक छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां जारी रह सकती हैं. वहीं, अगले 4 से 5 दिनों तक पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.इसके अलावा केरल और दक्षिणी तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश संभव है. वहीं, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति संभव है. ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में रात का मौसम काफी गर्म हो सकता है.