Heat wave : पूरे देश में गर्मी इन दिनों अपने चरम पर है ।दिल्ली के अलावा, पूरा एनसीआर आग की भट्टी में जल रहा है। राष्ट्रीय राजधानी और उत्तर भारत के कई हिस्से पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी की चपेट में हैं।वहीं दिल्ली अब हर दिन तापमान एक नया रिकॉर्ड बना रहा है।
भीषण गर्मी और टेंपरेचर को देखकर हर किसी का पारा हाई हो जा रहा है। तपती गर्मी और तेज धूप इन दिनों लोगों को अपनी चपेट में लेकर बीमार कर रही है ।
Read more : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह, गर्मी से बचाव के लिए अपनाएं सुरक्षा उपाय
दिल्ली में 52 डिग्री सेल्यिसस पार
इस बीच दिल्ली में गर्मी ने तो 79 सालों का रिकॉर्ड ही तोड़ दिया है। 79 साल में पहली बार दिल्ली में इतनी गर्मी पड़ी है। गर्मी का आलम यह है कि दिल्ली में तापमान 52 डिग्री सेल्यिसस पार कर चुका है। वहीं करीब दो घंटों के अंतराल के दौरान बारिश के बाद तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस आ गिरा। हालांकि यह बारिश गर्म तवे पर पानी की बूंदें पड़ने की तरह थी। इससे भले ही गर्मी में कुछ कमी आई, लेकिन उमस बढ़ गई ।
Read more : जानें हीटवेव से कब मिलेगी राहत?, IMD ने जारी किए अपडेट्स….
आज हो सकती है बारिश
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक दिन के दौरान दिल्ली की सापेक्ष आर्द्रता 43 प्रतिशत से 30 प्रतिशत के बीच रही। मई के अंतिम दिनों में शहर में तापमान में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। आईएमडी ने बृहस्पतिवार के लिए आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर लू चलने की आशंका जताई है। साथ ही गरज और धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश और बूंदाबांदी के साथ 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान जताया है।
Read more : रेमल से तबाह पश्चिम बंगाल ,6 की मौत, 29 हजार से ज्यादा घरों को नुकसान..
राजस्थान वालों को मिल गई राहत
राजस्थान में जान ले रही गर्मी से बहुत जल्द राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने यह खुशखबरी दी है। आगामी 31 मई से 2 जून के दौरान राजस्थान के मौसम में बड़ा बदलाव होने वाला है। मौसम विभाग ने जयपुर, बीकानेर, भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में आंधी-बारिश की संभावना जताई गई है। 1 जून से राजस्थान में हीटवेव से राहत मिलने की प्रबल संभावना जताई गई है। अधिकांश भागों में पारा 45 डिग्री से नीचे दर्ज होने की संभावना जताई गई है।
Read more : इन शहरों में पारा 50 के पार, जानें UP से दिल्ली तक कैसा रहेगा मौसम?
यूपी में लू का कहर
यूपी में गर्मी अपने चरम पर है। मौसम विभाग ने सप्ताह भर लू का प्रभाव अधिक रहने की चेतावनी दी है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने दोपहर एक बजे से चार बजे तक खुले में काम करने पर रोक लगा दी है। प्रदेश में गर्मी और लू को देखते हुए अस्पतालों की व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है। सभी चिकित्साधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। वार्ड में कूलिंग की व्यवस्था रखने और लू संबंधी सभी दवाएं पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश दिए गए हैं।