उ0प्र0 (अम्बेडकर नगर): जितेन्द्र निषाद
- जिला जज पदमनारायण मिश्र को दी गई भावभीनी विदाई, लोगों ने की कार्यों को सराहना
अम्बेडकर नगर। व्यवहार न्यायालय परिसर में स्थित जिला न्यायालय के लोक अदालत हॉल में विदाई समारोह आयोजित कर स्थानांतरित जिला एवं सत्र न्यायाधीश पदमनारायण मिश्रा को भावभीनी विदाई दी गई। जनपद के न्यायाधीश पदमनारायण मिश्र का स्थानांतरण झांसी न्यायालय में हुआ है। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश का स्वागत स्मृति चिन्ह देकर जगदीश वर्मा कर्मचारी संघ अध्यक्ष और रामचंद्र स्टेनो तथा शिवकुमार कर्मचारी संघ संरक्षक ने किया।
जिला जज स्थान्तरण पर दी गई विदाई
इस अवसर पर जिला जज पदमनारायण मिश्र ने कहा कि लगभग यहां काम किये लगभग दो वर्ष हो गए। यहां के लोगों के सहयोग से शांतिपूर्ण और तनाव रहित होकर कार्य किया। यहां के लोगों और सहकर्मियों से मिले सहयोग हमेशा याद रहेगा। सुशील कुमार ने कहा कि उन्हें हाई कोर्ट के कई जज एवं जिला जज को नजदीक से देखने का मौका मिला। लेकिन, पदमनारायण मिश्र के स्वभाव एवं कार्यशैली एकदम भिन्न हैं। वे हमेशा दूसरों को सम्मान देने के साथ-साथ सभी की बातों को ध्यान से सुनकर कार्य करने में पारंगत हैं।
अधिवक्ताओं ने जिला जज के कार्यकाल को विवाद रहित बताते हुए कहा कि अधिवक्ता और पुलिस को न्यायालय की जरूरत प्रतिदिन पड़ती है। उन्हें कभी यह महसूस नहीं हुआ कि कार्य निष्पादन में न्यायालय से कुछ परेशानी हुई हो। कार्यक्रम का संचालन स्थाई लोक अदालत के सदस्य कमलेश कुमार ने किया। जनपद न्यायधीश पदमा नारायण मिश्र ने कहा कि जनपद में दो वर्ष तक कार्य करने एक अनुभूति की प्राप्ति हुई। यहां अधिवक्ताओं का व्यवहार और कार्यप्रणाली अच्छी है। इसके चलते न्यायिक कार्यों में कभी गतिरोध का सामना नहीं करना पड़ा।
गरीबों व असहायों को न्याय दिलाना अधिवक्ता समाज की जिम्मेदारी
गरीबों व असहायों को न्याय दिलाना अधिवक्ता समाज की जिम्मेदारी है। इससे कभी पीछे नहीं हटना चाहिए। इस कार्यक्रम के दौरान अशोक कुमार ओझा कर्मचारी संघ सचिव अनिल श्रीवास्तव अवधेश पांडे रामचंद्र अमित वर्मा जनार्दन पांडे ओमकेस पांडे सुभाष वर्मा अरुण चौधरी सर्वेश चौधरी पंचदेव पाठक अमृतलाल मयूर श्रीवास्तव सुमित कुमार दीपक रस्तोगी अनूप शुक्ला प्रभात कुमार वर्मा श्याम नारायण वर्मा नीरज चौधरी उमेश श्रीवास्तव रजनीश मिश्रा समे आलम काली प्रसाद निखिल वर्मा उमेश कुमार नरेश सिंह मौर्य संजय पांडे आदि लोग मौजूद लोग ।