Budaun: उत्तर प्रदेश में संभल जामा मस्जिद (Budaun Jama Masjid) का मामला अभी शांत नहीं हुआ कि बदायूं (Budaun) में भी नीलकंठ महादेव बनाम जामा मस्जिद प्रकरण के मामले ने भी यूपी के माहौल को गरमा दिया है।बदायूं स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर (Neelkanth Mahadev Temple) बनाम जामा मस्जिद (Jama Masjid) मामले की कोर्ट में सुनवाई आज टल गई इस मामले पर अब अगली सुनवाई 10 दिसंबर को होगी इससे पहले बदायूं जामा मस्जिद प्रकरण की सुनवाई शनिवार को हुई थी जिसके बाद एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने मस्जिद मामले में कोर्ट में होने वाली सुनवाई को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर अपनी भड़ास निकाली थी।
Read More: Mahakumbh 2025 Updates: महाकुम्भ मेले के लिए ई रिक्शा और ई ऑटो करें बुक, जाने कब से उठा सकते लाभ
बदायूं जामा मस्जिद प्रकरण की टली सुनवाई
एक्स पर ओवैसी ने लिखा कि,बदायूं (Budaun) उत्तर प्रदेश की जामा मस्जिद को भी निशाना बनाया गया है अदालत में 2022 में केस दर्ज किया गया था और उसकी अगली सुनवाई 3 दिसंबर को होगी।एएसआई (जो भारत सरकार के तहत काम करती है) और उत्तर प्रदेश सरकार भी केस में पार्टी हैं दोनों सरकारों को 1991 एक्ट के अनुसार अपनी बात रखनी होगी।शर पसंद हिंदुत्ववादी तंजीमें किसी भी हद तक जा सकते हैं, उन पर रोक लगाना भारत के अमन और इत्तिहाद के लिए बहुत जरूरी है।भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए ओवैसी ने आगे कहा,आने वाली नस्लों को AI की पढ़ाई के बजाए ASI की खुदाई में व्यस्त कर दिया जा रहा है।
AIMIM चीफ ओवैसी ने यूपी सरकार को घेरा
संभल जामा मस्जिद (Sambhal Jama Masjid) विवाद और हुई हिंसा को लेकर भी असदुद्दीन ओवैसी ने कहा,अगर आप 500 साल पीछे जा रहे हैं तो मैं आपको 2000 साल पहले पीछे ले जाऊंगा जैन और बौद्ध समुदाय खड़े होकर कहेंगे कि,उनके धार्मिक स्थल वहां मौजूद थे।यूपी की योगी सरकार को घेरते हुए ओवैसी ने कहा,सरकार ने सभी को एक ही काम सौंपा है जमीन खोदोऔर देखो क्या निकलता है मस्जिद खोदो और देखो कि,अलाउद्दीन निकलता है या नहीं।वे बोलते हैं…यहां कुछ था…यह कब था? 500 साल पहले। आपको कैसे पता कि,500 साल पहले यहां क्या था हमने इसके बारे में सुना है….खैर,हमने सुना है कि,यह वहां नहीं था अब आप क्या करेंगे? वे दावा करते हैं 500 साल पहले संभल में कोई मस्जिद नहीं थी।
मोहन भागवत के बयान पर किया पलटवार
बीते दिनों आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने देश में घटती आबादी पर चिंता जताते हुए नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में हिंदु समुदाय के लोगों से कम से कम 2 से 3 बच्चे पैदा करने की अपील की थी जिस पर ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा,पिछले 10 साल से हम सुनते आ रहे हैं कि,मुल्क में मुसलमानों की आबादी बढ़ रही है इसको कम करनी चाहिए मगर अब मोहन भागवत खुद ज्यादा बच्चे पैदा करने की बात कह रहे हैं।ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा,बताइए मोहन भागवत आप कब शादी कर रहे हैं?