देश में राजनेताऔं के सर आए दिन कोई न कोई केस चलते रहते है। वहीं बिहार के लालू प्रसाद यादव पर चारा घोटाला का मामला अभी भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहे है। आपको बता दे कि लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं। लालू प्रसाद यादव की ज़मानत को रद्द करने की याचिका पर 25 अगस्त को सुनवाई होगी।
दरअसल, CBI ने लालू यादव की ज़मानत को रद्द करने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी और कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार हो गया है। अब इस मामले में 25 अगस्त को सुनवाई की जाएगी। दुमका, डोरंडा और चाईबासा और देवघर मामलों में जमानत को चुनौती दी गई है।
Read more: बिहार में लोकतंत्र की गोली मार कर हुई हत्या
जमानत रद्द करने की मांग की
बता दें कि 27 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने CBI की एक और याचिका पर नोटिस जारी किया था। सुप्रीम कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को नोटिस जारी किया था। सुप्रीम कोर्ट ने CBI की याचिका को मूल याचिकाओं के साथ जोड़ दिया था। CBI ने डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव को मिली जमानत रद्द करने की मांग की।
ज़मानत के आदेश को सुप्रीम कोर्ट चुनौती दी
आपको बता दे कि सीबीआई ने झारखंड हाईकोर्ट के ज़मानत के आदेश को सुप्रीम कोर्ट चुनौती दी है। लालू को झारखंड के डोरंडा कोषागार मामले में जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था। लालू प्रसाद यादव को डोरंडा कोषागार से जुड़े चारा घोटाले में पांच साल की सजा सुनाई थी। 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था। चारा घोटाले में लालू यादव को मुख्य साजिशकर्ता बताया गया था। अब सब मामलों की सुनवाई साथ-साथ एक ही पीठ के समक्ष होगी।
बता दें कि चार अप्रैल 2022 को लालू यादव को दो मामलों में मिली जमानत के खिलाफ सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया था। दुमका और चाईबासा कोषागार केस में झारखंड हाईकोर्ट के जमानत के खिलाफ अपील की गई। सुप्रीम कोर्ट ने लालू यादव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।