NEETpaper leak : विवादों से घिरी नीट यूजी परीक्षा 2024 पेपर लीक मामले में आज सुप्रीमकोर्ट में अहम सुनवाई हुई.सर्वोच्च न्यायालय में 3 जजों की पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है जिसकी अध्यक्षता जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ कर रहे हैं.याचिकाकर्ताओं की ओर से कोर्ट में पेश हुए वकील नरेंद्र हुड्डा से सुनवाई के दौरान सीजेआई ने कहा कि,ये साबित होना चाहिए कि,पेपर लीक की वजह से परीक्षा प्रभावित हुई है अगर आप वैचारिक रुप से ये स्थापित कर पाते हैं कि,दागी और बेदाग के बीच अंतर करना संभव नहीं है तो पूरी परीक्षा को रद्द करना होगा।
Read more :IAS Puja Khedkar की मुश्किलें बढ़ीं, जिलाधिकारी पर उत्पीड़न का आरोप,पुणे पुलिस ने जारी किया नोटिस
नीट परीक्षा पेपर लीक मामले पर SC में सुनवाई
नीट परीक्षा पेपर लीक मामले पर सीजेआई ने कहा,आप हमें संतुष्ट करें कि,पेपर लीक बड़े पैमाने पर हुआ है और परीक्षा रद्द होनी चाहिए और इस मामले में जांच की दिशा क्या होनी चाहिए वो भी हमें बताएं.मुख्य न्यायधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़,जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ ने आज सुप्रीमकोर्ट में नीट पेपर लीक मामले पर अहम सुनवाई की है.सुनवाई के दौरान जजों की इस पीठ ने याचिकाकर्ताओं के वकील से ये दिखाने और साबित करने को कहा कि,प्रश्नपत्र व्यवस्थित तरीके से लीक किया गया और इससे पूरी परीक्षा पर असर पड़ा इसलिए परीक्षा को रद्द करना जरुरी है।
Read more :Karnataka News: उत्तर कन्नड़ में भीषण भूस्खलन,चार लोगों की मौत, तीन लापता
NTA द्वारा दायर याचिका पर भी हुई सुनवाई
सुप्रीमकोर्ट में इस दौरान एनटीए द्वारा दायर याचिका पर भी चर्चा हुई जिस पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि,एनटीए ने जो चार्ट दिया उसमें पहले 100 छात्रों का विवरण है जो टॉप 100 में आते हैं इस पर छात्रों की ओर से पेश वकील ने बताया लिस्ट में केवल 17 छात्रों का ही जिक्र क्यों किया गया?केंद्र सरकार और एनटीए केवल 17 छात्रों का ही डेटा क्यों देते 100 छात्रों का डेटा क्यों नहीं देते?वे इससे क्यों कतरा रहे हैं उन्होंने कहा,100 छात्रों की लिस्ट दिखाने पर ही पता चल सकेगा उनमें से 8 छात्र एक ही केंद्र के हैं।
Read more :Chhattisgarh: नक्सलियों द्वारा Bijapur में IED ब्लास्ट, 2 जवानों शहीद, 4 जख्मी
परीक्षा में टॉप 100 में से 17 छात्रों की दी लिस्ट
सॉलिसिटर जनरल ने एनटीए के डेटा का जिक्र करते हुए कोर्ट में बताया कि,टॉप 100 छात्रों में से जयपुर के 9,बिहार के 7,गुजरात के 6,हरियाणा के 4 छात्र हैं.इस पर सीजेआई ने कहा,टॉप 100 में आंध्र प्रदेश से 7,बिहार से 7,गुजरात से 7,हरियाणा से 4,दिल्ली से 3,कर्नाटक से 6,केरल और महाराष्ट्र से 5,तमिलनाडु से 8,उत्तर प्रदेश से 6,पश्चिम बंगाल से 5 छात्र हैं.उन्होंने कहा ऐसा प्रतीत होता है जैसे कि,
टॉप 100 की लिस्ट में पूरे देश यानी 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के छात्र शामिल हैं।सीजेआई ने कहा सीबीआई इस पूरे मामले की जांच कर रही है सीबीआई ने हमें जो बताया है अगर उसका खुलासा कर दिया जाता है तो जांच पर इसका असर पड़ेगा।