लुधियाना। पंजाब के लुधियाना शहर में बीती रात करीब 10 बजकर 30 मिनट पर फोकल प्वाइंट फेस-7 में ट्रक चालक व क्लीनर ने बिजली विभाग के लाइन मैन व जेई के ऊपर ट्रक चढ़ा दिया। बता दें कि फोकल प्वाइंट फेस-7 में ट्रक चालक व उसके क्लीनर की बिजली विभाग के जेई व लाइनमैन से कुछ कहासुनी हुई थी। दोनों के बींच कुछ बात को लेकर मामूली झगड़ा हो गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच मे जुट गई है। पुलिस की हीलाहाली से नाराज समर्थकों ने सड़क बंद कर प्रर्दशन कर रहे है।
मौके पर मौजूद लोगो ने किया बींच- बराव
लुधियान में बीते रविवार देर रात करीब साढ़े दस बजे फोकल प्वाइंट फेस-7 में ट्रक चालक और उसके क्लीनर हुल्लड़बाजी कर रहे थे। बिजली विभाग के जेई व लाइनमैन ने जब ट्रक चालक की इन हरकत का विरोध किया तो दोनो में मामूली बात पर झगड़ा हो गया। घटना स्थल पर मौजूद लोगो ने दोनों में बींच- बराव कराकर सुलह समझौता भी करवा दिया था। इसके बाद जब जेई व लाइनमैन अपनी-अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर घर जा रहे थे। इस दौरान गुस्साए ट्रक चालक ने पहले तो लाइनमैन की मोटर साइकिल के पीछे ट्रक से जोरदार टक्कर मार दी और फिर उस पर ट्रक चढ़ाते हुए मौके से फरार हो गया।
read more: 97 वर्ष पूर्व 9 अगस्त 1925 का दिन, जानें क्या हुआ…
घायल को पहुंचाया अस्पताल
ट्रक चालक ने लाइनमैन के ऊपर ट्रक चढाए जाने के बाद लाइनमैन को गंभीर अवस्था में घायल को बिजली विभाग के कर्मचारियों ने फोर्टिस अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से लाइन मैन के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक लाइनमैन बिजली विभाग में तैनात था।
उत्तर प्रदेश के निवासी है आरोपी
आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के महेश कुमार के रुप में हुई है। क्लीनर अश्वनी कुमार की पहचान जिला सीतापुर के रुप में हुई थी। बिजली विभाग के जेई पंकज पाण्डेय ने बताया कि बीते रविवार रात को वह लाइनमैन गौरव सोनी के साथ 11 केवी दफ्तर से बिजली सप्लाई चालू करके घर वापस लौट रहे थे। इस दौरान ट्रक चालक ने लाइन मैन के गाडी के पीछे जोरदार से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से लाइनमैन गंभीर रुप से घायल हो गया था। जिसके बाद उसकों अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान लाइनमैन की मौत हो गई थी।
समर्थको ने किया सड़क जाम
ट्रक ड्राइवर द्वारा लाइनमैन के मोटरसाईकिल में टक्कर मारे जाने के बाद से समर्थकों ने सड़क जाम कर विरोध प्रर्दशन किया। उधर समर्थकों का कहना है कि पुलिस द्वारा ट्रक चालक के खिलाफ ढीली कार्रवाई करने के विरोध में कर्मचारियों व मृतक के स्वजनों ने समर्थकों के साथ जीवन नगर चौकी के बाहर सड़क बंद करके प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे एसीपी जतिंदर सिंह चोपड़ा ने आरोपित ट्रक ड्राइवर व उसके साथी क्लीनर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर प्रदर्शनकारियों को शांत करवाया।