हरदोई संवाददाता : Harsh Raj
हरदोई : हरदोई में स्कूली बच्चों की हालत मोमोज खाने से बिगड़ गई है। गंभीर हालत में उन्हे मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। शकुंतला देवी इंटर कॉलेज में पढ़ रहे 5 बच्चों की हालत मोमोज खाकर बिगड़ गई। तबीयत ज्यादा खराब होने पर बच्चों को सवायजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। कक्षा 9 की छात्रा सुनिधि की हालत को नाजुक देखते हुए उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। मामले में फूड प्वाइजनिंग की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, सूचना पर पहुंचे परिजन बच्चे को जिला अस्पताल ले गए है।
Read more : America के इस फैसले से US जाने वाले भारतीयों में खुशी की लहर..
इलाज चल रहा है जो खतरे से बाहर..
दोपहर लंच के दौरान स्कूली बच्चों ने तहसील रोड पर किसी ठेले से मोमोज लिये जिसे खाने के बाद अचानक 5 बच्चों की हालत बिगड़ गई। उन्हें उल्टी, चक्कर, सिरदर्द के साथ ही हाथ-पैरों में जकड़न होने लगी। एक बच्चा बेहोश तक हो गया। बच्चों ने स्कूल स्टाफ को इस संबंध में जानकारी दी। स्कूल स्टाफ बच्चों क़ो तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य सवायजपुर ले गये। बच्चों का इलाज कर रहे डॉ पराग कुमार ने बताया बच्चों क़ो फ़ूड प्वाइजनिग की शिकायत है, एक बच्चे की तबियत ज्यादा खराब देख बच्चे क़ो मेडिकल कालेज रिफर कर दिया। बाकी बच्चों का इलाज चल रहा है जो खतरे से बाहर है।
Read more : दिल्ली के शहीद स्मारक में शामिल होगी देवरिया की मिट्टी – शलभ मणि
दोषी होगा कार्यवाही की जायेगी..
स्कूल संचालक राजवर्धन सिंह ने बताया सुनिधि क़ो एक दो दिन से बुखार आ रहा था। अगर बच्चे मोमोज खाकर बीमार हुये है तो स्कूल प्रशासन बगैर अनुमति किसी बच्चों क़ो छुट्टी से पहले स्कूल से बाहर नहीं आने देगा। वहीं एसडीएम अरुणिमा श्रीवास्तव ने खाद्य विभाग की टीम क़ो सवायजपुर बुलाकर सभी का सेम्पल लेने क़ो निर्देशित किया। उन्होंने कहा बच्चे बहुत बीमार थे। हमने स्वयं अस्पताल जाकर बच्चों का हाल जाना है, मामले की जाँच कराई जायेगी जो भी दोषी होगा कार्यवाही की जायेगी।