लखनऊ संवाददाता- विवेक शाही
- डिप्टी सीएम के निर्देश पर चार जिलों के सीएचसी-पीएचसी के लिए करोड़ों जारी
- अत्याधुनिक मशीनों से लैस होंगे केंद्र, घर के पास ही लोगों को मिलेगा इलाज
लखनऊ: प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाया जा रहा है। सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ही आमजन को उच्च गुणवत्ता का इलाज मिल सके, इसके लिए व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है। सोमवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि इन केंद्रों के आधुनिकीकरण के लिए करोड़ों का बजट जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। लोगों को उनके घर के पास ही इलाज मिल जाएगा।
Read more: आंदोलनकारी हुए हिंसक, विधायक सोलंके के आवास पर लगाई आग
66,04,690 रुपए की धनराशि अवमुक्त की
उन्होंने बताया कि प्रतापगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पृथ्वीगंज एट औवार हेतु 66,04690 रुपये, पीलीभीत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरिया कला हेतु 66,04,690 रुपए की धनराशि अवमुक्त की गई है। इन धनराशि से दोनों स्वास्थ्य केंद्रों का नवीनीकरण एवं उच्चीकरण किया जाएगा। वहीं, बलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयप्रकाश नगर के लिए 131.37 लाख एवं शामली के 04 सामुदायिक एवं 05 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों हेतु 453.11 लाख रुपए जारी किए गए हैं।
Read more: कतर में गिरफ्तार नेवी अफसरों के परिजनों से मिले विदेश मंत्री
26.78 लाख रुपये जारी किए गए
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि शामली के थाना भवन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 64.51 लाख, शामली को 75.89 लाख, कैराना को 58.05 लाख, कांधला को 80.99 लाख, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद को 35.98 लाख, गढ़ी अबदुल्ला को 31.76 लाख, करेटू को 37.26, बनत को 41.89 लाख एवं हरड फतेहपुर को 26.78 लाख रुपये जारी किए गए हैं।