उ0 प्र0 (कानपुर): संवाददाता- उत्कर्ष सिंह
KANPUR DEHAT: पुलिस विभाग में तैनात हेड कांस्टेबल की मां ने खुद का चाकू से गला रेत कर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच की। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के अनुसार महिला मानसिक रूप से बीमार थी। जिस वजह से उसने ऐसी घटना की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला रूरा थाना क्षेत्र के अमौली गांव का है। बता दे कि गांव के रहने वाले किसान शिव करण सिंह की 58 वर्षीय पत्नी मिथलेश कुमार घर के कमरे में अकेली थी, तभी उन्होने चाकू से अपने गर्दन को रेत लिया। परिजन उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले गए। परिजन जब तक घायल को अस्पताल लेकर आए तब तक बडी देर हो गई थी। अस्पताल के डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
तेरहवी कार्यक्रम मे शामिल होने गया था परिवार
मृतिका की दो बेटियां प्रीति, दीप्ति, एक बेटा योगेंद्र सिंह और बहु सोनिका है। बेटा योगेंद्र उन्नाव जिले के गंगाघाट कोतवाली में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात और बहु सोनिका कानपुर में एलआईयू में सिपाही है। बेटे योगेंद्र ने पुलिस को बताया की मंगलपुर में रहने वाली बहन प्रीति के ससुर का देहांत कुछ दिन पहले हो गया था। परिवार के लोग उनकी तेहरवी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह पत्नी के साथ गांव आए थे।
READ MORE: अवैध संबंध छुपाने के लिए चाची ने प्रेमी के साथ मिलकर की बच्ची की हत्या…
परिजन घायल महिला को लेकर गए अस्पताल
तेहरवी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह गुरुवार को परिवार के साथ जब गांव लौटे थे तो उनकी मां के पास एक चाकू हाथ में मौजूद था, लेकिन उन्होंने नजर अंदाज कर दिया। जब हम लोग घर आने के बाद घर के काम में व्यस्त हो गए तो उसी चाकू से मां ने अपनी गर्दन पर दो बार काट लिया। परिजनों ने घायल महिला को आनंन फानंन में अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक अस्पताल के डॉक्टरों ने मां को मृत घोषित कर दिया।
फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, जांच जुटी
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को मौके पर बुला लिया और फोरेंसिक टीम ने मौके पर जॉच की मामले में अकबरपुर सीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना रूरा में एक सूचना मिली थी कि गांव अमौली में एक मृत महिला द्वारा अपनी गर्दन को रेत लिया गया है जिसको मौके से सीएससी अस्पताल भेजा गया था लेकिन वहां के डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया है मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाकर मामले की जांच की गई है. परिजनों के अनुसार मृतक महिला मानसिक रूप से बीमार थी उसका इलाज चल रहा था। मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।