- पूर्व PM ने की Pak को आइना दिखाने की कोशिश
जिस देश के नागरिकों को अगर खाने को रोटी भी नसीब ना हो और उस देश की सेना और खुद प्रधानमंत्री किसी शक्तिशाली देश से लड़ने को हरदम तैयार हो तो इसके लिए यही कहा जा सकता है कि,उनकी अक्ल तो घास चरने गई है….ऐसा हम नहीं बल्कि इशारों ही इशारों में पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने अपने देश की मौजूदा स्थिति को लेकर कहा है।
Read more : योगी सरकार ने किसानों को किया 2834.77 लाख का भुगतान
‘पाकिस्तान ने खुद अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी’
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ जब से लंदन से लौटे हैं तभी से वो पाकिस्तान को कोस रहे हैं…इस बीच उन्होंने पाकिस्तान की तंगी हालत को लेकर बड़ी बात कही है..नवाज शरीफ ने कहा है कि,आज हमारे मुल्क के जो हालात हैं उसके पीछे कोई और नहीं बल्कि हम खुद ही हैं…हमने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारी है पाकिस्तान आज जो सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है इसके लिए न तो अमेरिका जिम्मेदार है और न ही भारत हम खुज ही इसके जिम्मेदार हैं।
Read more : सर्दियों में खाएं स्वादिष्ट स्पेशल मेथी और अजवाइन पराठा…
‘देश की खराब अर्थव्यवस्था के लिए सेना जिम्मेदार’
आज पाकिस्तान के जो भी हालात हो लेकिन ये सच है कि,नवाज शरीफ 21 अक्टूबर को जब लंदन से अपने मुल्क लौटे हैं तभी से वो पाकिस्तान को भला-बुरा कह रहे हैं…पाकिस्तानी सेना को अपने निशाने पर लेते हुए नवाज शरीफ मुल्क की दयनीय हालत के लिए उसे जिम्मेदार बता रहे हैं….उन्होंने कहा कि,सेना ने 2018 के चुनावों में धांधली करके देश पर एक चयनित सरकार थोप दी इसके कारण आम जनता परेशान हुई और देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति खराब हो गई।
चौथी बार चुनाव लड़ने की तैयारी में नवाज शरीफ
नवाज शरीफ ने पाकिस्तान की इकोनॉमी को लेकर कहा,आज मुल्क जहां पहुंच गया है वो भारत,अमेरिका या अफगानिस्तान ने नहीं किया है….3 बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ एक बार से देश की सत्ता में आने की कोशिश में लगे हैं यही कारण है को वो एक के बाद एक अपने कई बयानों के जरिए पाकिस्तान की मौजदा सरकार को जनकर कोस रहे हैं।
इससे पहले भी नवाज शरीफ ने कहा था कि,आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भीख मांगने के लिए देश-देश घूम रहे हैं जबकि हमारा पड़ोसी चांद पर पहुंच गया है और जी-20 की बैठकें कर रहा है…भारत ने जो उपलब्धि हासिल की वो पाकिस्तान क्यों नहीं हासिल कर सका यहां इसके लिए कौन जिम्मेदार है?