Hathras Stampede: हाथरस (Hathras) में सत्संग के दौरान हुए हादसे की जांच के लिए गठित एसआईटी (SIT) ने अपनी रिपोर्ट आज शासन को सौंप दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने इस घटना की जांच रिपोर्ट 24 घंटे के भीतर पेश करने का आदेश दिया था। एसआईटी ने इस रिपोर्ट में 100 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए हैं, जिसमें डीएम और एसएसपी के भी बयान शामिल हैं। हादसे के बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था। पहले दिन राहत और बचाव कार्यों की वजह से जांच में खास प्रगति नहीं हो सकी थी। बुधवार को मुख्यमंत्री ने खुद घटना स्थल का दौरा किया और घायल लोगों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री के दौरे के बाद एसआईटी ने जांच में तेजी लाई।
Read more: Hathras Stampede: पुलिस ने लिया एक्शन, 6 लोग गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पर एक लाख का इनाम
जाँच के प्रमुख बिंदु
एसआईटी की जांच रिपोर्ट में सेवादारों, पुलिसकर्मियों, और सत्संग में सुरक्षा व्यवस्था देख रहे अधिकारियों के बयान शामिल हैं। इसके साथ ही सत्संग की इजाजत देने वाले एसडीएम सिकंदराराऊ, डीएम और एसपी हाथरस के भी बयान दर्ज किए गए हैं। एसआईटी ने कुल 132 लोगों के बयान दर्ज करने की योजना बनाई थी, जिसमें से 100 बयान अब तक दर्ज किए जा चुके हैं। इस लिस्ट में साकार हरि भोले बाबा का नाम भी शामिल है।
Read more: Hathras Stampede: यहां छिपे है भोले बाबा…पूरी रात आश्रम पर पुलिस का पहरा; बाबा नजरबंद, प्रशासन अलर्ट
न्यायिक जांच के आदेश
हादसे के तुरंत बाद योगी सरकार ने अलीगढ़ मंडलायुक्त और एडीजी आगरा जोन की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया था। इस मामले में न्यायिक जांच के आदेश भी दिए गए हैं। पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों की गिरफ्तारी की है, जिसमें सत्संग आयोजन समिति से जुड़े 4 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं।एसआईटी की टीम ने बीती देर रात तक काम करते हुए रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया। अब इस मामले में न्यायिक जांच के बाद और भी तथ्य सामने आ सकते हैं।
Read more: Hathras Stampede: हाथरस घटना साजिश या हादसा? CM योगी ने न्यायिक जांच के दिए आदेश
यह थी घटना
मंगलवार दोपहर करीब दो बजे यह हादसा तब हुआ जब सत्संग समाप्त हो चुका था और भीड़ अपने वाहनों की ओर जा रही थी। कार्यक्रम स्थल पर जगह समतल नहीं थी, जिससे भोले बाबा के पैर छूने की होड़ में भगदड़ मच गई। उत्तर प्रदेश के हाथरस में आयोजित सत्संग में मची भगदड़ ने भयावह रूप ले लिया, जिसमें 124 लोगों की जान चली गई और सैकड़ों घायल हो गए। इस सत्संग का आयोजन ‘भोले बाबा’ उर्फ बाबा नारायण हरि के संगठन द्वारा किया गया था। मरने वालों में सात बच्चे और 100 से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं। हादसे के बाद सत्संग स्थल शमशान घाट जैसा बन गया, जहां लाशों का ढेर लगा हुआ था। इसके बाद घयलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। इस हृदय विदारक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर दिया है। जनता को भी सरकार और प्रशासन से उचित कार्यवाही की उम्मीद है।
Read more: Hathras Stampede: सबूत छिपाने के लिए बाबा के सेवकों ने चप्पलों को खेतों में फेका