Hathras: लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को सुबह अलीगढ़ पहुंचे, यहां पहुंच कर उन्होंने हाथरस (Hathras) में सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की और घायलों का हाल जाना. राहुल गांधी सुबह पांच बजे दिल्ली से रवाना हुए और दो घंटे की सड़क यात्रा करके सात बजे पिलखना पहुंचे. इस गांव की तीन महिला और एक छह साल के बच्चे की इस हादसे में मौत हो गई थी. राहुल गांधी ने लगभग 40 मिनट तक पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. इसके बाद वे हाथरस के लिए रवाना हो गए थे.
गांव में पीड़ित परिवारों से मिले राहुल गांधी
उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras) में भगदड़ के शिकार लोगों के परिवारों से कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मुलाकात की है. शुक्रवार को राहुल गांधी अलीगढ़ पहुंचे और पिलखना गांव में पीड़ित परिवारों से मिले. मुलाकात के बाद एक पीड़ित परिवार के सदस्य ने बताया कि राहुल गांधी ने उन्हें पार्टी की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने हमसे पूछा कि सब कुछ कैसे हुआ और मदद का वादा किया.”
प्रशासन की अनुपस्थिति और कांग्रेस का समर्थन
पीड़ित परिवार ने दावा किया कि घटना के समय मौके पर प्रशासन मौजूद नहीं था. कांग्रेस ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हाथरस (Hathras) हादसे के पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया और हिम्मत दी. इस हादसे में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. कांग्रेस ने भी पीड़ित परिवारों को समर्थन देने का आश्वासन दिया.
Read More: टीम इंडिया के सम्मान समारोह में Virat Kohli ने Rohit Sharma को लेकर किया दिल छू लेने वाला खुलासा
पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारियां
हाथरस (Hathras) भगदड़ कांड में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस ने मुख्य आरोपी और सेवादार पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. अलीगढ़ संभाग के पुलिस महानिरीक्षक शलभ माथुर ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पिछले मंगलवार को हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र के फुलरई गांव में हरिनारायण साकार विश्वहरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मची थी। इस भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई थी. अब तक दो महिला सेवादारों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
मुख्य अभियुक्त पर इनाम और वारंट
पुलिस ने मामले के प्रमुख अभियुक्त और मुख्य सेवादार देव प्रकाश मधुकर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. शलभ माथुर ने बताया कि मधुकर के खिलाफ जल्द ही गैर जमानती वारंट भी जारी किया जाएगा. पुलिस की यह कार्रवाई प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत करने और दोषियों को सजा दिलाने के लिए है.