Donald Trump Mental Report: टैरिफ वॉर के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी वार्षिक स्वास्थ्य जांच कराई है। व्हाइट हाउस (White House) ने उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का परिक्षण किया है।
वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में लगभग पांच घंटे तक उनकी जांच चली। यहां उन्हें कई परीक्षणों से गुजरना पड़ा। हालांकि उनकी मेडिकल रिपोर्ट पर अभी सस्पेंस बरकरार है। मगर ट्रंप ने कहा है कि मुझे लगा कि मैं बहुत अच्छी स्थिति में हूं।
व्हाइट हाउस साझा करेगा रिपोर्ट
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट (Karoline Leavitt) का कहना है कि जिनती जल्दी हो सकेगा व्हाइट हाउस के चिकित्सक ट्रंप के स्वास्थ्य से जुड़ा ब्योरा साझा करेंगे। वहीं, ट्रंप ने स्वास्थ्य परिक्षण के बाद प्लोरिडा के लिए रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत की।
उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने उन्हें जीवनशैली में कुछ बदलाव लाने की सलाह दी है, जिससे उनके स्वास्थ्य में और सुधार हो सकता है। ट्रंप ने कहा कि हमारा दिल, आत्मा और कॉग्निटिव एबिलिटी बिल्कुल ठीक है। उन्होंने कहा कि उनकी नवीनतम शारीरिक जांच के बारे में चिकित्सकों की रिपोर्ट रविवार को तैयार हो जाएगी।
ट्रंप अक्सर पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठाते रहे हैं। उन्होंने अमेरिका के प्रेसिडेंशियल इलेक्शन में भी जो बाइडेन की उम्र को मुद्दा बनाया था। वह जो बाइडेन को उम्र के लिहाज से राष्ट्रपति पद के लिए अनुपयुक्त बताते रहे। हालांकि उन्होंने अपनी स्वास्थ्य जांच को सार्वजनिक नहीं किया।
सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली
आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप की उम्र 78 साल है। वैसे तो पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति रहे हैं। हालांकि ट्रंप अमेरिका के इतिहास में राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने वाले सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति बने। जब बाइडेन का कार्यकाल खत्म हुआ तब उनकी उम्र 82 साल थी। साल 2020 में जब जो बाइडेन ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी तब उनकी उम्र 78 साल 61 दिन थी। वहीं जो डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल के लिए 20 जनवरी 2025 को ली तब उनकी उम्र 78 साल 221 दिन थी।
ये भी पढ़ें: कौन थे सीमेंस CEO Agustin Escobar? जिनकी हेलीकॉप्टर क्रैश में गई जान